दिल्ली में हल्की ठंड में बढ़ोतरी होने वाली है. दिल्ली में 4 से 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेगी. ये हवाएं दिनभर इस रफ्तार से चलेंगी और रात के समय रुक जाएगी.
फिलहाल दिल्ली में सर्दी 15 नवंबर के बाद से देखने को मिलेगी. धीरे-धीरे दिल्ली में सर्दी का अहसास होने लगा है. सुबह और रात के समय लोगों को ठंडक महसूस होने लगी है. वहीं दोपहर के समय मौसम साफ रहता है. यह सिलसिला 15 नवंबर तक चलने वाला है.
मौसम के विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार गाजियाबाद और नोएडा में आज कुछ क्षेत्र में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है.
फिलहाल दिल्ली में स्मॉग रहने का पूर्वानुमान भी है. क्योंकि नवंबर-दिसंबर के बीच जब पहाड़ों पर बर्फबारी होगी तब मैदानी क्षेत्रों में ठंडी हवाएं चलेंगी और सर्दी की शुरुआत भी हो जाएगी.
यहीं कारण है कि अगले महीने यानी की दिसंबर के महीने में लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ेगा.