दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आज यानी की बुधवार 5 फरवरी को वोटिंग होने वाली है. दिल्ली में आज सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा वैसे-वैसे ही कोहरे में कमी देखने को मिलेगी.
राजधानी दिल्ली में मंगलवार के दिन कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली. आया नगर, पालम, लोधी रोड और सफदरजंग में हल्की बूंदाबांदी की गई है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के मुताबिक 5 फरवरी के दिन न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना है.
दिल्ली में आज यानी की सुबह 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. साथ ही कई स्थानों पर मध्यम और कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाया रहेगा.
वहीं वोटिंग के दौरान आज मौसम लोगों को परेशान नहीं करेगा. क्योंकि आज दिल्ली में बारिश की कोई संभावना नहीं है. इस दौरान बादलों की आवाजाही रहेगा, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिलेगी.