मौसम विभाग ने गुरुवार को घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट, वहीं शुक्रवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. दोनों ही दिन सुबह के साथ-साथ रात के समय में घना कोहरा देखने को मिल सकता है. वहीं दिन के स्मॉग की परत छाई रहेगी.
तापमान में धीरे-धीरे लगातार कमी आने लगी है. अगले छह दिन में अधिकतम तापमान 28 डिग्री, वहीं न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक आने का अनुमान है, ऐसे में लोगों को ठंड का एहसास होगा.
दिल्ली में बुधवार को इस सीजन का घना कोहरा देखने को मिला. आईजीआई एयरपोर्ट पर सुबह करीब 8 बजे दृश्यता का स्तर शून्य रहा. इसका अच्छा खासा असर सड़कों और आबादी वाले क्षेत्रों में भी देखने को मिला.
वहीं मौसम विभाग ने इस सप्ताह हल्की बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग की मानें तो 15 और 16 नवंबर को दिल्ली-एनसीआर के कुछ स्थानों में बारिश देखने को मि सकती है.
वहीं दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 14 से 15 डिग्री सेल्सियस, वहीं अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.