Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2626052
photoDetails0hindi

Haryana Weather: तूफानी बारिश और कोहरे का अलर्ट जारी, जानें हरियाणा में अगले 10 दिन का वेदर अपडेट

उत्तरी भारत के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. पहाड़ी इलाकों में तेज बर्फबारी फिर से शुरू हो गई है, जिससे मैदानी इलाकों में तेज और ठंडी हवाओं का दौर जारी है. इसी के चलते कोहरा फिर से पड़ना शुरू हो गया है.

Haryana Weather

1/5
Haryana Weather

फरवरी के शुरुआती दिनों में हरियाणा के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

 

Rain Alert

2/5
Rain Alert

मौसम विभाग के अनुसार, इस समय बारिश की संभावना कम है हालांकि, अगर कोई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता है तो हल्की बारिश हो सकती है. यह बारिश फसलों के लिए लाभदायक हो सकती है. 

 

IMD Weather Update

3/5
IMD Weather Update

इस दौरान हवा की दिशा उत्तर-पश्चिमी होगी, जिसकी गति 10 से 15 किमी प्रति घंटे रहने की संभावना है. यह ठंडी हवाएं सर्दी को और बढ़ा सकती हैं, जिससे लोगों को अधिक गर्म कपड़े पहनने की आवश्यकता होगी. इसी के चलते घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.  

 

Weather Forecast

4/5
Weather Forecast

मौसम विभाग ने फरवरी माह की शुरुआत में दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है, जिससे हवा की गुणवत्ता में सुधार हो सकता है. IMD की मानें तो पूर्वानुमान के अनुसार 1 फरवरी से 5 फरवरी तक बारिश और तूफान का अलर्ट जारी है. 

 

Haryana Rainfall

5/5
Haryana Rainfall

हरियाणा के चंडीगढ़, करनाल और अंबाला में 1 और 4 फरवरी को मध्यम से हल्की बारिश के आसार हैं. वहीं  गुरुग्राम, रोहतक फरीदाबाद जिले में 3 और 4 फरवरी को गरज के साथ बारिश की संभावना है. चंडीगढ़ में 5 फरवरी को भी गरज और बूंदाबांदी के आसार हैं.