Delhi Market: राजधानी दिल्ली जैसे घुमने के लिए फेमस है. वैसे यहां के कपड़े के मार्केट भी लोगों को बीच काफी फेमस हैं, जहां आपको अच्छे कपड़े स्सते में मिल जाते हैं. सबसे ज्यादा तो दिल्ली की सरोजनी नगर मार्केट और चांदनी चौक लोगों को बीच प्रसिद्ध है. यही कारण है कि यहां लोगों की भीड़ काफी ज्यादा लगती है.
दिल्ली के कुछ मार्केट ऐसे हैं जो लोगों के बीच आज से नहीं बल्कि बहुत से फेमस है. दिल्ली के सरोजनी और चांदनी चौके के अलावा भी कई मैर्केट हैं, जहां आपको 100-200 रुपये से कपड़े मिल जाएंगे वो भी अच्छी क्वालिटी में.
दिल्ली का गांधी मार्केट को दिल्ली का होलसेल मार्केट भी कहा जाता है. यहां पर आप अपनी जरूरत की चीजों को होलसेल दामों में खरिद सकते हैं वो भी कम से कम रेट में. इस बाजार में यूपी से लेकर दिल्ली तक दुकानदार सामान को थोक में खरीदते हैं.
दिल्ली का जाफराबाद मार्केट भी होलसेल रेट पर कपड़ों के बेचने के लिए जाना जाता है. यहां से दिल्ली से लेकर नोएडा तक के व्यापारी कपड़ा खरीदते हैं. यहां से आप अच्छे कपड़े स्सेते दामों में ले सकते हैं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में है कमाल मार्केट. यहां की खास बात यह है कि यहां आपको अक्सर कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है. कमाल मार्केट में लड़कियों भीड़ बहुत ज्यादा रहती है. इस मार्केट में आप फैशन के हिसाब से कपड़े ले सकते हैं. इतना ही नहीं यहां आपको ब्रांडेड कपड़े भी मिल सकते हैं.
दिल्ली का करोल बाग मार्केट लोगों के बीच काफी फेमस है. यहां पर आपको हर तरह के कपड़े मिल सकते है. वेस्टर्न से लेकर एथेनिक वेयर भी यहां से आप ले सकते हैं. करोल बाग मार्केट से आप महंगे से मंहगे कपड़े भी ले सकते हैं.