पूरे विश्व में 23 मार्च 2024 को अर्थ आवर दिवस मनाया गया. वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर (World Wide Fund for Nature/World Wide Fund) की तरफ से हर साल मार्च महीने के आखिरी शनिवार को अर्थ आवर डे का मनाया जाता है.
India Gate: दिल्ली में Earth Hour मनाने के लिए इंडिया गेट पर एक घंटे के लिए लाइटें बंद कर दी गईं.
Kolkata Howrah Bridge: कोलकाता में 'अर्थ आवर' मनाया जा रहा है, जिसको लेकर हावड़ा ब्रिज पर लाइटें बंद कर दी गई हैं.
Akshardham Temple: Earth Hour के मौके पर अक्षरधाम मंदिर में रात 8.30 बजे से 9.30 बजे तक एक घंटे के लिए लाइटें बंद कर दी गईं.
Mumbai: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर रात 8.30 बजे से 9.30 बजे तक एक घंटे के लिए लाइटें बंद की गईं.
Assam: असम में 'अर्थ आवर' के मौके पर असम विधानसभा की लाइटें बंद कर दी गई हैं.