Chennai Tour Package: भारत में कई प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल हैं, ऐसे ही चेन्नई भी उनमे से एक है. यहां घूमने के लिए कई तरह के मंदिर और दर्शनीय स्थल है. चेन्नई एक सांस्कृतिक केंद्र के रूप में उभर रहा है. अगर आपको भी चेन्नई घूमना है तो आईआरसीटीसी एक बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है. अगर आप भी इस टूर पैकेज के बारे में आपको पूरी जानकारी देते हैं.
Chennai Tour Package: भारत में कई प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल हैं, ऐसे ही चेन्नई भी उनमे से एक है. यहां घूमने के लिए कई तरह के मंदिर और दर्शनीय स्थल है. चेन्नई एक सांस्कृतिक केंद्र के रूप में उभर रहा है.
Chennai Tour: आईआरसीटीसी के इस चेन्नई टूर पैकेज में आपको खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.
Chennai Tour Cost: इस पैकेज के लिए आपको 1950 रुपये का भुगतान करना होगा. यह ट्रिप 1 का होगा.
Chennai Best Visiting Places: इस टूर पैकेज में आपको एकंबरेश्वर मंदिर, कैलाशनाथ मंदिर, कामाक्षी मंदिर, भगवान शिव और विष्णु को समर्पित समुद्र तटीय मंदिर, और फिर पांच रथ जैसी बेहतरीन जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा.
IRCTC Tour Package: IRCTC के इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानने के लिए https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=SMH91पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं.