संसद भवन के बाद कर्मचारियों की ड्रेस भी बदली, मणिपुरी टोपी, कमल की आकृति वाली शर्ट, जानें नए ड्रेस में हुए क्या-क्या बदलाव
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1867490

संसद भवन के बाद कर्मचारियों की ड्रेस भी बदली, मणिपुरी टोपी, कमल की आकृति वाली शर्ट, जानें नए ड्रेस में हुए क्या-क्या बदलाव

Parliament Special Session:  नए संसद भवन में कर्मचारियों की पोशाक भी बदल जाएगी, अब कर्मचारियों को नई पोशाक दी जाएंगी, जो भारतीयता से प्रेरित होंगी. इन पोशाक को National Institute of Fashion Technology (NIFT) ने डिजाइन किया है.

संसद भवन के बाद कर्मचारियों की ड्रेस भी बदली, मणिपुरी टोपी, कमल की आकृति वाली शर्ट, जानें नए ड्रेस में हुए क्या-क्या बदलाव

Parliament Special Session: केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर तक 05 दिनों के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया है. हालांकि इसका एजेंडा क्या होगा इसके बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा वन नेशन वन इलेक्शन के लिए समिति का गठन किया गया है, जिसके बाद से इस बात के कयास लगना शुरू हो गए हैं कि संसद के विशेष सत्र में सरकार की तरफ से 'वन नेशन-वन इलेक्शन' का बिल पेश किया जा सकता है. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संसद के विशेष सत्र में कर्मचारी नई पोशाक में नजर आएंगे. 

नए संसद भवन में प्रवेश
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 18 सितंबर को संसद के विशेष सत्र की शुरुआत पुराने संसद भवन से होगी, इसमें पुराने संसद भवन के निर्माण से लेकर अब तक की यादों को लेकर चर्चा की जाएगी. इसके बाद  गणेश चतुर्थी के दिन 19 सितंबर को विधिवत पूजा के बाद नए संसद भवन में प्रवेश होगा और दोनों सदनों की साझा बैठक भी हो सकती है.

ये भी पढ़ें- Delhi Firecracker Ban 2023: पटाखों पर प्रतिबंध से बढ़ी व्यापारियों की चिंता, बोले- सरकार रोजगार का दूसरा विकल्प सुझाए

कर्मचारियों को मिलेगी नई पोशाक
मिली जानकारी के अनुसार, नए संसद भवन में कर्मचारियों की पोशाक भी बदल जाएगी. अब कर्मचारियों को नई पोशाक दी जाएंगी, जो भारतीयता से प्रेरित होंगी. इन पोशाक को National Institute of Fashion Technology (NIFT) ने डिजाइन किया है. इसके तहत सचिवालय के कर्मचारियों का बंद गला सूट से बदल कर मैजेंटा या गहरे गुलाबी रंग की नेहरु जैकेट कर दी जाएगी. उनके शर्ट भी गहरे गुलाबी रंग के होंगे, जिन पर कमल का फूल बना होगा और वे खाकी रंग की पैंट पहनेंगे. दोनों सदनों के मार्शल की ड्रेस भी बदली जा रही है, वे मणिपुरी पगड़ी पहनेंगे. संसद भवन के सुरक्षा कर्मचारियों की वेशभूषा भी बदली जाएगी, अब तक वे सफारी सूट पहनते आए हैं, इसके बजाए उन्हें सैनिकों की तरह कैमोफ्लेज ड्रेस दी जाएगी. 

इन कर्मचारियों की ड्रेस में होगा बदलाव
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संसद सचिवालय की सभी पांच प्रमुख शाखाओं- रिपोर्टिंग, टेबल कार्यालय, नोटिस कार्यालय, विधायी शाखा और सुरक्षा विभाग के अधिकारी संसद के स्पेशल सत्र के दौरान नए ड्रेस में नजर आएंगे. 

Trending news