Haryana News: हरियाणा के करनाल के एक गांव में तब मातम का माहौल छा गया, जब वहां के रहने वाले आईटीबीपी के जवान लाल कृष्ण लाल का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा. उनकी मौत ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से हुई
Trending Photos
Karnal News: करनाल के मुनक गांव में उस समय गम का माहौल छा गया जब आईटीबीपी के जवान कृष्ण लाल का पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा. कृष्ण ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से शहीद हो गए थे. उनका पार्थिव शरीर लेकर आईटीबीपी के जवान मुनक गांव पहुंचे, जहां उनका स्वागत किया गया. इस दौरान परिवार और ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं थी.
कुछ ही महिनों में होने वाले थे रिटायर
कृष्ण लाल 32 सालों से आईटीबीपी में अपनी सेवाएं दे रहे थे. वह 3-4 महीने बाद रिटायर होने वाले थे. उन्होंने अपनी सेवाओं के दौरान कई मेडल भी जीते थे, जिनमें से कुछ बॉर्डर फोर्स में मिले थे. वह अरुणाचल प्रदेश में अपनी ड्यूटी दे रहे थे जब उनकी अचानक हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई. राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर आईटीबीपी(ITBP) के जवानों के साथ-साथ स्थानीय विधायक योगेंद्र राणा, जिला प्रशासन के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- Election: भोजपुरी स्टार्स ने केजरीवाल को घेरा, डकैत और पाप जैसे शब्दों से किया वार
बेटे ने दी अंतिम विदाई
वहीं कृष्ण के बेटे ने अपने पिता को अंतिम विदाई दी, इस दौरान पूरे गांव में "भारत माता की जय" के नारों से वातावरण गूंज उठा. कृष्ण के पिता रामसिंह ने कहा कि मुझे गर्व है कि मेरे बेटे ने देश की सेवा की. मुझे उनका जाने का दुख तो है, लेकिन उनके देश के प्रति समर्पण को देखकर सीना गर्व से चौड़ा हो गया है. कृष्णा अक्सर घर आने पर अपने अनुभव साझा करते थे. उनके साथ बिताए गए समय को याद करके उनके परिवार में और गांव में हर किसी की आंखों में आंसू थे.
Input- KAMARJEET SINGH