Mahendragarh Assembly Election 2024 Voting Updates: हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर चुनाव जारी है. दोपहर 1 बजे तक महेंद्रगढ़ की जिले की सभी सीटों पर 38.20 प्रतिशत मतदान हो चुका है. कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह ने अपने परिवार सहित नगरपालिकाकार्यालय परिसर में स्थित बूथ नंबर 131 पर मतदान किया. भाजपा प्रत्याशी कंवर सिंह यादव ने अपने पैतृक गांव खातोद में अपने मत का प्रयोग किया. वहीं पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने अपने पैतृक गांव राठीवास में मतदान किया. महेंद्रगढ़ नांगल चौधरी, नारनौल, अटेली और महेंद्रगढ़ है.
महेंद्रगढ़
महेंद्रगढ़ की सीट पर पहला चुनाव साल 1967 में हुआ था. तब से लेकर अब तक इस सीट पर 13 चुनाव हो चुके है. वहीं आज 14वें चुनाव की वोटिंग की देर में शुरू हो जाएगी. महेंद्रगढ़ सीट पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों का बराबर दबदबा रहा है. इस सीट पर कांग्रेस और भाजपा ने पांच-पांच बार जीत दर्ज की है. इस सीट भाजपा नेता रामबिलास शर्मा और कांग्रेस नेता राव दान के बीच कड़ी टक्कर चलती रहती है. रामबिलास इस सीट पर पांच बार विधायक रह चुके हैं. वहीं कांग्रेस नेता राव दान सिंह भी चार बार विधायक रह चुके हैं. शायद यहीं एक कारण भी हैं कि कांग्रेस ने चुनाव 2024 के लिए राव दान सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं भाजपा ने कंवर सिंह यादव यादव पर दांव खेला है. 2019 के चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार राव दान सिंह (46,478 वोट) ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने भाजपा उम्मीदवार रामबिलास शर्मा (36,258 वोट) को हराया था.
अटेली
अटेली की इस सीट पर पहला चुनाव 1967 में हुआ था, जिसमें कांग्रेस उम्मीदवार एन. सिंह ने जीत दर्ज की थी. इस सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है. कांग्रेस ने इस सीट पर करीब सात पर जीत दर्ज की है. वहीं भाजपा सिर्फ दो बार ही जीतने में कामयाब रही है. लेकिन भाजपा ने 2014 और 2019 लगातार दो बार इस सीट पर कब्जा करने में कामयाब रही है. भाजपा ने इस बार केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी राव आरती सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने अनीता यादव पर दांव खेला है. 2019 के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार सीताराम (55,793 वोट) जीत दर्ज की थी. वहीं बसपा उम्मीदवार अतर लाल (37,387) दूसरे स्थान पर रहे थे. कांग्रेस उम्मीदवार अर्जुन सिंह 9,238 वोटों के साथ चौथे स्थान पर रहे थे.
नारनौल
नारनौल की सीट पर भी पहला चुनाव 1967 में हुआ था. इस सीट पर उपचुनाव समेत 14 चुनाव हो चुके हैं. वहीं आज 15वें चुनाव की वोटिंग कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. भाजपा पार्टी ने चुनाव 2024 के लिए नारनौल की इस सीट पर ओम प्रकाश यादव और कांग्रेस ने राव नरेन्द्र सिंह पर भरोसा जताया है. बीजेपी के ओमप्रकाश यादव 2014 और 2019 के चुनाव में जीत हासिल की थी. यहीं कारण हैं कि बीजेपी ने उन पर एक बार फिर से दांव खेला है. ओमप्रकाश को 2019 के चुनाव में 42,732, वहीं जेजेपी के कमलेश सैनी को 28,017 और कांग्रेस उम्मीदवार नरेन्द्र सिंह को 25,009 वोट मिले.
नांगल चौधरी
नांगल चौधरी की इस सीट से बीजेपी ने डॉ. अभय सिंह यादव पर दांव खेला है. वहीं कांग्रेस ने मंजू चौधरी पर भरोसा जताया है. चुनाव 2019 में डॉ. अभय सिंह यादव को बड़े अंतर से हराया था. डॉ. अभय सिंह यादव को 55,529 वोट, वहीं जेजेपी उम्मीदवार मूला राम को 34,914 और कांग्रेस के उम्मीदवार राजा राम को 4,371 वोट मिले थे.
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!