Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2591493
photoDetails0hindi

Delhi Election 2025 Full Schedule: दिल्ली में आचार संहिता लागू, 2 लाख वोटर्स पहली बार करेंगे मतदान

Delhi Election 2025 Full Schedule: दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. भारतीय चुनाव आयोग ने मंगलवार को दिल्ली चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी. दिल्ली में मतदान एक ही चरण में 5 फरवरी को होंगे और 8 फरवरी को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे. जानें दिल्ली चुनाव का पूरा शेड्यूल 

Delhi Election Date

1/5
Delhi Election Date

Delhi Election Date: दिल्ली में मतदान एक ही चरण में 5 फरवरी को होंगे और 8 फरवरी को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे.

 

Delhi Candidates File Nomination Date

2/5
Delhi Candidates File Nomination Date

Delhi Candidates File Nomination Date: उम्मीदवार 10 जनवरी से नामांकन कर सकेंगे. नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 17 फरवरी है. नामांकन की जांच 18 फरवरी और 20 जनवरी तक नाम वापस ले सकेंगे. 

 

Delhi Total Voters List

3/5
Delhi Total Voters List

Delhi Total Voters List: दिल्ली विधानसभा चुनाव की कुल 1,55,24,858 मतदाता हैं, जिनमें से 83.49 लाख पुरुष, 71.14 लाख महिला और 1261 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. वहीं इस बार चुनाव में 2.08 लाख फर्स्ट टाइम वोटर हैं. 

 

Delhi Assembly Election Seats

4/5
Delhi Assembly Election Seats

Delhi Assembly Election Seats: दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में 50 सामान्य, 12 एससी सीटें है. वहीं सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए 36 बहुमत की जरूरत होगी. 

 

Delhi Election Polling Station

5/5
Delhi Election Polling Station

Delhi Election Polling Station: आठवीं दिल्ली विधानसभा के सदस्यों को चुनने के लिए कुल 33 हजार 330 पोलिंग स्टेशन पर चुनाव होगा.