Delhi News: जनता दल (यूनाइटेड) ने गुरुवार को भाजपा से सत्तारूढ़ पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. यह मांग तब उठाई गई जब पूनावाला ने आप नेता ऋतुराज झा के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की, जिससे पूर्वांचल के लोगों में नाराजगी फैल गई है.
Trending Photos
Delhi News: जनता दल (यूनाइटेड) ने गुरुवार को भाजपा से सत्तारूढ़ पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. यह मांग तब उठाई गई जब पूनावाला ने आप नेता ऋतुराज झा के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की, जिससे पूर्वांचल के लोगों में नाराजगी फैल गई है. जेडी(यू) प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि पूनावाला ने गलती की है. उनकी टिप्पणियों से पूर्वांचल के लोगों में गहरी नाराजगी है.
पूनावाला ने समाचार चैनल पर की थी टिप्पणी
आपको बता दें कि पूनावाला ने आम आदमी पार्टी प्रवक्ता ऋतुराज झा एक के साथ डिबेट में शामिल हुए थे. इसी के साथ ही दोनों में विवाद शुरू हो गया. इस दौरान शहजाद पूनावाला ने ऋतुराज झा के लिए विवादित शब्दों का इस्तेमाल किया . भाजपा प्रवक्ता ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने कभी किसी के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया और आप पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया. यह विवाद तब बढ़ा जब झा ने भाजपा प्रवक्ता के उपनाम का इस्तेमाल कर कटाक्ष किया था.
ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 9 उम्मीदवारों की चौथी सूची
मनोज तिवारी ने भी की निंदा
भाजपा के पूर्वांचली चेहरे और उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने भी पूनावाला की टिप्पणी की निंदा की. उन्होंने कहा कि पूनावाला और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को पूर्वांचली समुदाय के सदस्यों के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए माफी मांगनी चाहिए. तिवारी ने कहा कि हर पार्टी के सदस्यों को जाति, राज्य या समुदाय के आधार पर किसी को निशाना बनाने से बचना चाहिए.
तिवारी ने यह भी कहा कि पार्टी को अपने कार्यकर्ताओं से संवेदनशील बने रहने और शिष्टाचार बनाए रखने की अपेक्षा करनी चाहिए. उन्होंने पूनावाला से माफी मांगने की अपील की और कहा कि पार्टी इस मामले का संज्ञान लेगी. दिल्ली में पूर्वांचल का मतलब मोटे तौर पर पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार से है. इस क्षेत्र के मतदाता राष्ट्रीय राजधानी में बड़ी संख्या में रहते हैं और चुनावी रूप से प्रभावशाली बन गए हैं. आगामी विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होंगे.