Haryana Election 2024: हरियाणा में AAP की एंट्री से किसे होगा फायदा और किसका बिगड़ेगा खेल?
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2446818

Haryana Election 2024: हरियाणा में AAP की एंट्री से किसे होगा फायदा और किसका बिगड़ेगा खेल?

Haryana Assembly Election: कई राज्यों मे आप की एंट्री होने से कई राजनीतिक पार्टियों को हार का सामना करना पड़ा है. जैसे कि पंजाब में कांग्रेस को मात देकर आप ने सरकार बनाई. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी की एंट्री ने गोवा और गुजरात दोनों ही जगह कांग्रेस को भारी नुकसान पहुंचाया

Haryana Election 2024: हरियाणा में AAP की एंट्री से किसे होगा फायदा और किसका बिगड़ेगा खेल?

Haryana Assembly Election 2024: 5 अक्टूबर को हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. ऐसे में इस चुनावी समर में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है. हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी भाजपा और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा था, लेकिन यह तभी तक था जब तक आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने सारे पत्ते नहीं खोले थे.

आम आदमी पार्टी की एंट्री से पार्टियों को कैसे होगी परेशानी 
प्रदेश में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनीति के जानकार यह मानने लगे थे कि भाजपा सरकार के 10 साल के कामकाज के खिलाफ प्रदेश में सत्ता विरोधी लहर बन गई है, जिसका फायदा कांग्रेस को इस चुनाव में मिल सकता है. मगर आम आदमी पार्टी की प्रदेश चुनाव में एंट्री ने भाजपा की तकलीफ को थोड़ा कम जरूर कर दिया और कांग्रेस की परेशानी बढ़ा दी. दरअसल, इसके पीछे कुछ प्रदेश के हुए चुनावी नतीजे हैं, जो इसका संकेत दे रहे हैं कि कैसे हरियाणा में आम आदमी पार्टी की एंट्री कांग्रेस के लिए परेशानी का सबब बन गई है. 

90 विधानसभा सीटों पर आप लड़ रही चुनाव
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच हरियाणा चुनाव को लेकर गठबंधन की तमाम कोशिशें बेकार गई तो आप की तरफ से यह निर्णय लिया गया कि पार्टी यहां की 90 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. आम आदमी पार्टी की इस घोषणा के साथ ही प्रदेश में कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को यह समझ में आ गया कि अब उनकी पार्टी का हरियाणा विधानसभा चुनाव में नैया पार लगना भी मुश्किल है. 

ये भी पढ़ें: Haryana Election: BSP-INLD सरकार बनने पर इन्हें बनाया जाएगा CM, मायावती ने किया ऐलान

आप की एंट्री चुनाव में कांग्रेस का खेल बिगाड़ेगी
इस सोच के पीछे की वजह भी साफ है, क्योंकि दिल्ली से लेकर गोवा, मध्य प्रदेश, पंजाब, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और राजस्थान के चुनाव नतीजों से कांग्रेस को यह पता लग चुका है कि जहां भी कांग्रेस पहली या दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर चुनाव मैदान में होगी, वहां आप की एंट्री कांग्रेस का पूरा खेल बिगाड़ देगी. 

आप का कांग्रेस का वोट बैंक एक है
दरअसल, कांग्रेस समझ गई है कि आम आदमी पार्टी का वोट बैंक वही है, जो कांग्रेस का वोट बैंक है. ऐसे में दोनों के बीच मतों का बंटवारा तीसरे को बड़ा फायदा देने वाला है. यही कुछ गोवा, मध्य प्रदेश, पंजाब, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और राजस्थान जैसे राज्य के हालिया विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिला. लोकसभा चुनाव के दौरान जब कांग्रेस और आप मिलकर भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ रही थी तो भाजपा को इसका नुकसान कई राज्यों में उठाना पड़ा. मगर विधानसभा चुनाव में यह गठबंधन चल नहीं पाया और आप-कांग्रेस ने हरियाणा में अलग-अलग चुनाव लड़ने की ठान ली.

पंजाब में कांग्रेस को आप ने दी मात
उत्तराखंड और पंजाब में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान यही तस्वीर साफ देखने को मिली थी. कांग्रेस पंजाब में जहां सत्ता में थी, वहीं भाजपा उत्तराखंड में सरकार चला रही थी. ऐसे में दोनों राज्यों में आम आदमी पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतरी. पंजाब में कांग्रेस सरकार में थी, ऐसे में आप ने वहां कांग्रेस को ज्यादा नुकसान किया और वहां वह कांग्रेस को हटाकर सत्ता में काबिज हो गई. हालांकि, वहां भाजपा का जनाधार नाम मात्र का रहा है. ऐसे में वहां भाजपा के साथ दोनों ही पार्टियों का मुकाबला सीधे तौर पर नहीं था. दूसरी तरफ भाजपा उत्तराखंड में लंबे समय से शासन में थी और लोगों को लग रहा था कि सत्ता विरोधी लहर की वजह से इस बार कांग्रेस को जनता चुन सकती है. मगर हुआ इसका उलट. कांग्रेस को तो यहां झटका लगा ही, आम आदमी पार्टी के ज्यादातर उम्मीदवार अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए और आखिर में भाजपा ने इस राज्य में अपना दबदबा कायम रखा.

ये भी पढ़ें: कौन हैं राबिया किदवई, जिन्होंने नूंह में चुनाव से पहले ही रिकॉर्ड कर लिया अपने नाम

गोवा और गुजरात में भी आप ने कांग्रेस को हराया 
अब गोवा और गुजरात के चुनाव नतीजों पर नजर डालें तो पता चलेगा कि इन राज्यों में भी भाजपा के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर थी और कांग्रेस को लग रहा था कि दोनों राज्यों में वह सरकार के गठन में कामयाब होगी. मगर ऐसा कुछ हो नहीं पाया. आम आदमी पार्टी की एंट्री ने गोवा और गुजरात दोनों ही जगह कांग्रेस को भारी नुकसान पहुंचाया. गुजरात में तो भाजपा ने इतने बड़े बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की थी, जिसके बारे में उसने सोचा ही नहीं था. वहीं, गोवा में भी भाजपा सरकार बनाने में कामयाब रही और इसकी सबसे बड़ी वजह कांग्रेस के वोट बैंक में आम आदमी पार्टी का सेंध लगाना ही था. 

भाजपा की जीत के पिछे आप का हाथ
अब राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनाव नतीजों पर गौर करते हैं. राजस्थान और मध्य प्रदेश में आप ने अपनी ताकत तो झोंकी, लेकिन वह सारी सीटों पर चुनाव नहीं लड़ रही थी. ऐसे में कांग्रेस के खिलाफ जिन सीटों पर आप ने उम्मीदवार उतारे थे, वहां कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ा और भाजपा को बढ़त मिली. इसका नतीजा ये रहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा की वापसी हुई और राजस्थान में कांग्रेस के हाथ से सत्ता निकलकर भाजपा की झोली में जा गिरी. इन सब में जो सबसे चौंकाने वाले नतीजे थे, वह छत्तीसगढ़ से आए थे, जहां सारे सर्वे के आंकड़े उस समय इस बात की गवाही दे रहे थे कि कांग्रेस पार्टी की राज्य की सत्ता में एक बार फिर से वापसी हो सकती है. हालांकि, चुनाव के नतीजे ने सबको चौंका दिया और कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक विश्लेषकों ने यह मान लिया कि यहां भाजपा को मिली प्रचंड जीत के पीछे आम आदमी पार्टी ही थी. जिसने कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लगाई थी.

ये भी पढ़ें: Hisar: युवक ने मनोहर लाल को दिखाई 'कमल की हार' तो भड़के, बोले- इसे पकड़कर ले जाओ

दिल्ली में आप ने किया कांग्रेस का सफाया 
वैसे कांग्रेस इस बात को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2013 से ही मानने लगी थी कि आम आदमी पार्टी की वजह से दिल्ली की सत्ता उनके हाथ से चली गई. उस चुनाव में आप ने 28 सीटें दिल्ली में जीती थी. इसके बाद कांग्रेस के साथ ही गठबंधन में यहां सरकार का गठन हुआ और फिर अरविंद केजरीवाल ने 2014 में इस्तीफा दे दिया. इसके बाद दिल्ली में जो चुनाव हुए, उसमें आम आदमी पार्टी को इतना बड़ा बहुमत मिला, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया था. कांग्रेस भी यह मान गई थी उसका वोट बैंक पूरी तरह से आम आदमी पार्टी के खाते में शिफ्ट कर गया है. 

आम आदमी पार्टी भी यह जानती है कि कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लगाना ज्यादा आसान है, क्योंकि भाजपा का एक खास वर्ग और सोच वाला वोट बैंक है. जबकि, समाज के बड़े हिस्से ने अभी तक कांग्रेस को अपना समर्थन दिया हुआ था. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने उसी पर चोट मारी और अब हरियाणा में जिस तरह से आप के नेताओं और अरविंद केजरीवाल की सक्रियता बढ़ी है. उसे देखते हुए कांग्रेस को समझ में आ गया है कि आप का यह कदम कहीं भाजपा को फायदा ना दे जाए, क्योंकि हरियाणा भी आप, कांग्रेस के ही वोट बैंक को साधने की कोशिश में लगी हुई है. 

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news