Haryana Lok Sabha Election: EVM और VVPAT मशीनें हुई सील, जानें हरियाणा की 10 सीटों पर कितने फिसदी हुआ मतदान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2263791

Haryana Lok Sabha Election: EVM और VVPAT मशीनें हुई सील, जानें हरियाणा की 10 सीटों पर कितने फिसदी हुआ मतदान

Haryana Lok Sabha Election 2024: हरियाणा की दस लोकसभा सीटें और करनाल उपचुनाव का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है. राज्य के दो करोड़ 76 हजार 768 मतदाताओं ने वोट कर 223 उम्मीदवारों में से अपना प्रतिनिधि चुना है. हरियाणा के सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले गए और 63.2% मतदान हुआ.

Haryana Lok Sabha Election: EVM और VVPAT मशीनें हुई सील, जानें हरियाणा की 10 सीटों पर कितने फिसदी हुआ मतदान

Haryana Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting: आज हरियाणा की दस लोकसभा सीटें और करनाल उपचुनाव का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है. राज्य के दो करोड़ 76 हजार 768 मतदाताओं ने वोट कर 223 उम्मीदवारों में से अपना प्रतिनिधि चुना है. हरियाणा के 20,031 मतदान केंद्रों में सुबह सात बजे से शाम 7 बजे तक वोट डाले गए और 63.2% मतदान हुआ. हरियाणा लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के मतदान समाप्त होते ही अधिकारियों ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन(EVM) और VVPAT मशीन को सील कर दी है. 

वहीं हरियाणा में शाम 7 बजे तक कुल 63.2% मतदान हुआ.अंबाला- 66.3% 
भिवानी-महेंद्रगढ़- 64.9% 
फरीदाबाद- 58.37% 
गुरुग्राम- 59.5% 
हिसार- 63.7% 
करनाल- 62.6% 
कुरूक्षेत्र- 65.8% 
रोहतक- 63.6% 
सिरसा- 67.8% 
सोनीपत- 61.4%

ये भी पढ़ें: यमुनानगर का एक ऐसा गांव, जहां एक भी मतदाता ने नहीं किया मतदान, जानें वजह

कुरुक्षेत्र में 10 लाख मतदाताओं ने किया वोट कास्ट
वहीं कुरूक्षेत्र में मतदान पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा का कहना है, कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में लगभग 18 लाख मतदाता हैं, जिनमें से 10 लाख मतदाताओं ने अपना वोट डाला है जो लगभग 57.7% है.. सबसे ज्यादा रादौर विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया है. महिला मतदाताओं का प्रतिनिधित्व लगभग 40% है. 

हरियाणा की सभी लोकसभा सीटें जीत रही कांग्रेस- दीपेंद्र 
इसी के साथ रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करने के लिए मतदाताओं को धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता हरियाणा के भविष्य, संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए बदलाव की मांग करती है. मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं रोहतक लोकसभा सीट पर मतदाताओं का आशीर्वाद मिल रहा है और कांग्रेस हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटें जीत रही है.

लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।