Election Result 2024: चुनाव में कांग्रेस की हार का क्या है सबसे बड़ा कारण, जानें
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2527939

Election Result 2024: चुनाव में कांग्रेस की हार का क्या है सबसे बड़ा कारण, जानें

Election Result 2024: महाराष्ट्र चुनावों व उत्तर प्रदेश में उपचुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि कांग्रेस वालों ने सब जगह मुंगेरीलाल की ऐसी तैसी कर दी. हर रोज मुंगेरीलाल के सपने लेकर रजाई में सो जाते हैं. सपने तो सपने हैं हकीकत में तो अहंकारी व घमंडी है.

Election Result 2024: चुनाव में कांग्रेस की हार का क्या है सबसे बड़ा कारण, जानें

Election Result 2024: महाराष्ट्र चुनाव -उत्तर प्रदेश उपचुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी को देखते हुए हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के कहा कि कांग्रेस की हार का सबसे बड़ा कारण अहंकारी व घमंडी होना है. 

महाराष्ट्र चुनावों व उत्तर प्रदेश में उपचुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि कांग्रेस वालों ने सब जगह मुंगेरीलाल की ऐसी तैसी कर दी. हर रोज मुंगेरीलाल के सपने लेकर रजाई में सो जाते हैं. सपने तो सपने हैं हकीकत में तो अहंकारी व घमंडी है. मंत्री ने कहा कि अहंकार उनकी हार का कारण है.

महिपाल ने कहा कि कांग्रेस अपने से ऊंचा किसी को नहीं समझते है और दूसरों को नीचता की हद तक ले जाने वाली इनकी सोच घातक है. महिपाल ने कहा कि घातक सोच के साथ कमल नहीं खिलेगा कमल तो वहीं खिलेगा जहां उसकी जरूरत है और आज कमल को पूरे देश जरूरत है, इसलिए कमल खिलता जा रहा है. महिपाल ढांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोई साधारण व्यक्तित्व नहीं है. 

ये भी पढ़ें: Ghaziabad Election Result 2024: गाजियाबाद से संजीव शर्मा बने विधायक, BJP की हुई जीत

महिपाल ढांडा ने कहा कि शिवसेना की यह सोच थी कि हिंदुत्व के लिए झंडा बुलंद करना व हिंदू व सनातन समाज के लिए जान की बाजी लगा देंगे. उन्होंने कहा कि वही सनातनी ढोंगी व पाखंडी ऐसे दल के साथ मिल जाए, जिसके विरोध में एक खानदान की राजनीति की हो व एक जिसने बाबा बाला साहब ठाकरे के सिद्धांतों के साथ समझौता नहीं किया. उसने कहा कुछ भी हो जाए सनातन को बचाने का प्रण लिया. वह मैं उसके साथ ही रहूंगा. साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश की सारी सीटे जीतकर कांग्रेस मुक्त भारत बनाएंगे. 

INPUT: RAKESH BHAYANA