Delhi Election 2025: चौथे चुनाव में विश्वास नगर पर कब्जा कर पाएगी AAP या BJP का किला रहेगा अभेद्य?
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2604852

Delhi Election 2025: चौथे चुनाव में विश्वास नगर पर कब्जा कर पाएगी AAP या BJP का किला रहेगा अभेद्य?

Delhi Assembly Election: पिछले दो चुनावों में आम आदमी पार्टी की जीत का कांटा एकतरफा रहा है. इसके बावजूद विश्वास नगर के मतदाताओं का भरोसा बीजेपी पर मजबूत रहा. इस यह सीट AAP के लिए चुनौती बनी हुई है. 

Delhi Election 2025: चौथे चुनाव में विश्वास नगर पर कब्जा कर पाएगी AAP या BJP का किला रहेगा अभेद्य?

Vishwas Nagar Vidhan Sabha Seat: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की सुनामी के बावजूद, विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने 2013, 2015 और 2020 में भाजपा का साथ दिया. 1993 में बनी इस सीट को पहला विधायक बीजेपी ने दिया था. बीजेपी इस सीट पर अब तक चार चुनाव जीत चुकी है. पिछले दो विधानसभा चुनावों में AAP ने भाजपा और कांग्रेस को मात दी, लेकिन विश्वास नगर में भाजपा ने अपनी स्थिति मजबूत की है. इस बार बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाने और अपनी पहली जीत हासिल करने के लिए आम आदमी पार्टी ने दीपक सिंघला को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी ने इस सीट से तीन बार के विधायक ओपी शर्मा पर फिर से भरोसा जताया है. इसके अलावा कांग्रेस ने इस सीट पर राजीव चौधरी को टिकट दिया है. 

हैवीवेट प्रत्याशी हैं ओपी शर्मा  

2015 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने तीन सीटें जीतीं, जबकि 2020 में यह संख्या बढ़कर आठ हो गई. भाजपा का दावा है कि इस बार अगली सरकार उनकी होगी. इसके विपरीत, AAP का कहना है कि जनता उन्हें तीसरी बार मौका देगी. विश्वास नगर सीट पर 2020 में भाजपा प्रत्याशी ओ.पी. शर्मा को 65,830 वोट प्राप्त मिले, जबकि AAP के दीपक सिंगला को 49,373 वोट मिले. कांग्रेस के उम्मीदवार गुरु चरण सिंह राजू को केवल 7,881 वोट मिले. 2015 में भी ओम प्रकाश शर्मा ने 58,124 वोट प्राप्त किए, जबकि AAP के डॉ. अतुल गुप्ता को 47,966 वोट मिले. कांग्रेस के नसीब सिंह उस समय तीसरे स्थान पर रहे. 

ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में GRAP-4 प्रतिबंध खत्म, हवा में सुधार के बाद लिया गया निर्णय

विश्वास नगर में 2,04,393 मतदाता 
विश्वास नगर में कुल 2,04,393 मतदाता हैं, जिनमें 1,07,901 पुरुष और 96,483 महिला मतदाता हैं. यहां 9 थर्ड जेंडर वोटर भी हैं. इस क्षेत्र में मुस्लिम मतदाता 5.6 प्रतिशत, शर्मा 5.2 प्रतिशत और अग्रवाल 1.3 प्रतिशत हैं. विश्वास नगर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों जैसे गगन विहार, ईस्ट अर्जुन नगर, और दयानन्द विहार में कई समस्याएं हैं. यहां पीने के जल की कमी, ट्रैफिक प्रबंधन और आवारा पशुओं की समस्या प्रमुख हैं.

चुनाव की तारीखें
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान 5 फरवरी को एक चरण में होगा. चुनाव आयोग के अनुसार, कुल 1.55 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. इस बार का चुनाव विश्वास नगर के लिए खास है, क्योंकि यह क्षेत्र राजनीतिक दलों के लिए एक महत्वपूर्ण चुनौती साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: जहां से AAP के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत ने की थी जीत हासिल, वहां से अब कौन मारेगा बाजी