Delhi News: आप राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने शुक्रवार को बयान जारी कर हरियाणा में नशे के बढ़ते चलन को लेकर खट्टर सरकार को घेरा. बोले- हरियाणा में इस तरीके से नशा बिकने लगा और नशा बेचने वाले के हौसले इतने बुलंद हो गए कि लोगों को जान से मारने लगे हैं. सीएम खट्टर नींद से कब उठेंगे और जो हरियाणा को नशे की गर्त में झोंकता जा रहा है उनके खिलाफ कब कार्रवाई करेंगे.
Trending Photos
Delhi News: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने शुक्रवार को बयान जारी कर हरियाणा में नशे के बढ़ते चलन को लेकर खट्टर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि हरियाणा में अवैध नशा हर गांव, शहर, गली, मौहल्ले में खुले तौर पर बिकने लगा है. चिट्टे का नशा हो या दवाइयों के माध्यम से अलग किस्म के नशे हो. परंतु नशे के कारण दुश्मनियां भी बढ़ गई हैं. हालात इतने भयंकर हो गए हैं कि सिरसा जिले में आम आदमी पार्टी की जिला पार्षद संदीप कौर के जेठ 35 वर्षीय पलाराम को चिट्टे के नशे का विरोध करने पर अवैध विक्रेताओं ने जान से मार दिया.
उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालों के इतने हौसले राजनीतिक संरक्षण, पुलिस की मिलीभगत और लचर करवाई के बिना नहीं हो सकते. ये बहुत ही दुखद है कि हरियाणा में इस तरीके से नशा बिकने लगा और नशा बेचने वाले के हौसले इतने बुलंद हो गए कि लोगों को जान से मारने लगे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम खट्टर नींद से कब उठेंगे और जो हरियाणा को नशे की गर्त में झोंकता जा रहा है उनके खिलाफ कब कार्रवाई करेंगे. सिरसा के गांव रोड़ी में ये जो भयंकर हादसा हुआ है, ऐसा हादसा कहीं हरियाणा के घर-घर में न होने लगे.
उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालों के इतने हौसले राजनीतिक संरक्षण, पुलिस की मिलीभगत और लचर करवाई के बिना नहीं हो सकते. ये बहुत ही दुखद है कि हरियाणा में इस तरीके से नशा बिकने लगा और नशा बेचने वाले के हौसले इतने बुलंद हो गए कि लोगों को जान से मारने लगे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम खट्टर नींद से कब उठेंगे और जो हरियाणा को नशे की गर्त में झोंकता जा रहा है उनके खिलाफ कब कार्रवाई करेंगे. सिरसा के गांव रोड़ी में ये जो भयंकर हादसा हुआ है, ऐसा हादसा कहीं हरियाणा के घर-घर में न होने लगे.
ये भी पढ़ेंः Yamunanagar Poisonous Liquor: यमुनानगर में शराब का कहर! पंजेटो में तीसरी मौत, अब तक हुई 8 मौतों का जिम्मेदार कौन
उन्होंने आगे कहा कि अब वक्त आ गया है कि सख्त कार्रवाई हो, जिन्होंने पलाराम की हत्या की वो खुलेआम परिवार के और सदस्यों को भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. ऐसे हालात किसी भी देश और प्रदेश के लिए अच्छे नहीं होते. उन्होंने ने पुलिस प्रशासन और डीजीपी हरियाणा से इस हत्या करने वालों पर सख्त कार्रवाई और ऐसी कार्रवाई की मांग की, जिससे लोगों को नसीहत मिल सके. उन्होंने कहा पिछले आठ साल के आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश में हर साल औसतन 47 से 50 युवक नशे के कारण दम तोड़ रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि साल 2022 में 84 युवाओं ने जान गंवाई है हरियाणा में नशे की बढ़ती मांग के चलते तस्कर सभी प्रकार के नशे की खेप की खेप सप्लाई कर रहे हैं. रिपोर्ट में ये भी सामने आया है कि हरियाणा में नशे की सप्लाई में 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. इसमें हेरोइन, गांजा, चरस, अफीम, स्मैक, कैप्सूल और कफ सिरप जैसे नशे शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः Haryana Crime: आपसी कलह बनी जान की दुश्मन, पत्नी की हत्या कर खुद भी लगाई फांसी
नशे से हुई मौत
साल मौत
2014 76
2015 32
2016 28
2017 52
2018 86
2019 13
2020 7
2021 आंकड़े नहीं
2022 84
उन्होंने कहा आंकड़े बताते हैं कि पिछले सात साल से अधिक समय में पूरे हरियाणा के नशा मुक्ति केंद्रों में 7.12 लाख नशा करने वालों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. 2018 से हर साल एक लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए. 2018 में कुल 1.02 लाख नशे के आदी लोगों ने पंजीकरण कराया. वहीं 2019 में 1.16 लाख, 2020 में 1.08 लाख और 2021 में 1.16 लाख और 2022 में एक लाख से अधिक लोगों ने नशा छुड़ाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में 2016 से 2023 तक जहरीली और नकली शराब से 39 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि इनके अलावा सैकड़ों केस ऐसे भी हैं, जो रिकॉर्ड में ही न हों.
(इनपुटः बलराम पांडेय)