Delhi News: 2700 करोड़ के घर में रहने वाले के मुंह से शीशमहल की बात अच्छी नहीं लगती-अरविंद केजरीवाल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2586383

Delhi News: 2700 करोड़ के घर में रहने वाले के मुंह से शीशमहल की बात अच्छी नहीं लगती-अरविंद केजरीवाल

Delhi News: पीएम मोदी ने शीशमहल को लेकर केजरीवाल पर तंज कसा था, जिसके बाद AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि 2700 करोड़ के घर में रहने वाले के मुंह से शीशमहल की बात अच्छी नहीं लगती. उन्होंने 'आप' को आप'दा' कहने पर भी जवाब दिया और कहा कि 'आपदा' दिल्ली में नहीं भाजपा में है.

Delhi News: 2700 करोड़ के घर में रहने वाले के मुंह से शीशमहल की बात अच्छी नहीं लगती-अरविंद केजरीवाल

Arvind Kejriwal: पीएम मोदी ने शीशमहल को लेकर केजरीवाल पर तंज कसा था, जिसके बाद AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि 2700 करोड़ के घर में रहने वाले के मुंह से शीशमहल की बात अच्छी नहीं लगती. उन्होंने 'आप' को आप'दा' कहने पर भी जवाब दिया और कहा कि 'आपदा' दिल्ली में नहीं भाजपा में है.

पीएम ने साधा था केजरीवाल पर निशाना 
पीएम मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार को 4500 करोड़ रुपये की सौगात देते हुए शीशमहल का जिक्र करते हुए केजरीवाल पर तंज कसा था. पीएम ने कहा था कि उनका कोई घर नहीं है, वो चाहते तो शीशमहल बनवा सकते थे. लेकिन उनका सपना गरीबों का पक्का मकान देना है. आपको बता दें कि केजरीवाल जिस घर में रहती है भाजपा उसको शीशमहल कहती है. भाजपा का आरोप है कि इसको बनाने के लिए और सुख-सुविधा के लिए केजरीवाल ने करोड़ों खर्ज किए है. 

ये भी पढ़ें: हम समय सीमा से तीन साल पीछे हैं. मैं पूरे देश के बारे में बात नहीं कर सकता-सौरभ

'आप' को 'आपदा' कहने पर प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री ने 'आप' को 'आपदा' कहते हुए कहा कि यह दिल्ली में आई है. केजरीवाल ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि असली आपदा भाजपा में है उन्होंने भाजपा के पास सीएम चेहरे, नैरेटिव, और अजेंडा की कमी को लेकर भी सवाल उठाए. केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर केंद्र सरकार ने पिछले 10 वर्षों में कोई काम किया होता, तो उन्हें गालियां नहीं देनी पड़तीं. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने दिल्ली में कई काम किए हैं, जिन्हें गिनाने में कई घंटे लग सकते हैं. 

कानून व्यवस्था की स्थिति
केजरीवाल ने दिल्ली में कानून व्यवस्था को भी एक बड़ी समस्या बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास इस मुद्दे पर कोई ठोस योजना नहीं है. केजरीवाल ने कहा कि वह गाली-गलौच की राजनीति नहीं करना चाहते और काम की राजनीति पर जोर देना चाहते हैं. उन्होंने पिछले 10 वर्षों में अपने द्वारा किए गए कामों को प्रमुखता से रखा.