Delhi Assembly Election 2025: चांदनी चौक के दरीबा ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष तरुण गुप्ता ने घोषणा की है कि सोने और चांदी की खरीद पर 1 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. वहीं, लाजपत नगर मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल डावर ने बताया कि उनकी मार्केट में 5 से 10 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी.
Trending Photos
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर एक नई पहल सामने आई है, जिसके तहत दिल्ली के व्यापारी मतदान करने वाले लोगों को छूट देने का प्रस्ताव कर रहे हैं. चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने गुरुवार को घोषणा की कि 5 फरवरी को मतदान में भाग लेने वाले मतदाता 6 फरवरी को शहरभर के 50 से अधिक बाजारों में छूट का लाभ उठा सकेंगे. यह कदम मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने और मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है.
सीटीआई के चेयरपर्सन बृजेश गोयल ने कहा कि दिल्ली में शादियों का व्यस्त मौसम फरवरी के पहले सप्ताह में होता है और इस समय मतदाताओं की भागीदारी कम न हो, इसके लिए यह पहल की गई है. उन्होंने कहा कि हमने 100 से अधिक बाजार संघों से इस योजना के लिए सहमति ली है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मतदान को लेकर मतदाताओं की जागरूकता और भागीदारी बढ़े. यह छूट विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध होगी, जिनमें होटल, गेस्ट हाउस और प्रमुख बाजार शामिल हैं. नेहरू प्लेस मार्केट के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने घोषणा की कि मतदान करने वाले मतदाताओं को कंप्यूटर और लैपटॉप जैसी वस्तुओं पर 10 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी. वहीं, कमला नगर मार्केट के अध्यक्ष नितिन गुप्ता ने कहा कि मतदान के बाद आने वाले लोगों को 15 प्रतिशत की छूट मिलेगी. खारी बावली में व्यापारी नेता भरत अरोड़ा ने मतदाताओं को 5 प्रतिशत की छूट देने की पेशकश की है.
चांदनी चौक में दरीबा ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष तरुण गुप्ता ने सोने और चांदी की खरीद पर 1 प्रतिशत की छूट देने का ऐलान किया है. इसके अलावा, लाजपत नगर मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल डावर ने कहा कि उनकी मार्केट में 5 से 10 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी. दिल्ली होटल महासंघ के महासचिव पवन मित्तल ने यह घोषणा की कि होटल सभी प्रकार के कमरे की बुकिंग पर 20 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट देंगे.
इस पहल के तहत, सीटीआई का उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना और उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करना है. दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होंगे और मतगणना 8 फरवरी को की जाएगी. इस प्रकार, व्यापारी संगठन ने लोकतंत्र में भागीदारी बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जो चुनावी प्रक्रिया को और भी प्रभावी और जनहितकारी बना सकता है.
ये भी पढ़िए- कालकाजी सीट पर अमीरी और ईमानदारी का मुकाबला तेज, जानें किसकी कितनी है नेटवर्थ