Delhi Election 2025: केजरीवाल को नई दिल्ली से टक्कर दे रहे पुलिस कांस्टेबल, बोले- इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा ये दिन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2633325

Delhi Election 2025: केजरीवाल को नई दिल्ली से टक्कर दे रहे पुलिस कांस्टेबल, बोले- इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा ये दिन

Delhi Election 2025: दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल पंकज ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में कदम रखा है. उनका चुनाव चिन्ह एक जूता है, जिसे वे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एक मजबूत प्रतीक मानते हैं. पंकज का कहना है कि अगर वे चुनाव जीतते हैं तो विधानसभा में जाएंगे और अगर हार जाते हैं तो अपनी ड्यूटी पर लौटेंगे.

Delhi Election 2025: केजरीवाल को नई दिल्ली से टक्कर दे रहे पुलिस कांस्टेबल, बोले- इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा ये दिन

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की 70 सीटों पर शाम 5 बजे तक 57.70 फिसदी मतदान हुआ. शाम 6 बजे के बाद से पोलिंग बूथों पर एंट्री बंद हो चुकी है, जो मतदाता बूथ के अंदर हैं, सिर्फ वहीं अपने मत का प्रयोग कर पाएंगे. नई दिल्ली से आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल, बीजेपी से प्रवेश वर्मा, कांग्रेस से अलका लांबा समेत 23 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.  इस बीच नई दिल्ली सीट से दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल पंकज ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर वोट डाला, जिन्हों प्रमुख पार्टियों को चुनौती दी है. 

नई दिल्ली से पुलिस कांस्टेबल है निर्दलीय उम्मीदवार 
दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल पंकज ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में कदम रखा है.  उन्होंने कहा कि मेरा चुनाव चिन्ह जूता है, जो सभी भ्रष्ट लोगों के लिए बहुत मजबूत चीज है. यह दिन लोकतंत्र के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा.  बोले कि अगर मैं जीतूंगा तो मैं विधानसभा जाऊंगा. वहीं अगर मैं हारता हूं तो अपनी ड्यूटी पर लौटूंगा. उन्होंने बताया कि पिछले 40 वर्षों से दिल्ली में रह रहा हूं और पिछले 22 साल से दिल्ली पुलिस में सेवा कर रहा हूं. मैं उन सभी समस्याओं और चुनौतियों के बारे में जानता हूं जिनका दिल्ली की जनता सामना कर रही है. कहा कि अगर मैं जीतूंगा तो जनता के लिए काम करूंगा और उनके मुद्दों का समाधान करूंगा.

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: बूथ एजेंट को बंदी बनाकर कैसे रख सकते हो, वोटिंग के बीच केजरीवाल ने लगाया आरोप

 

8 फरवरी को होगा AAP-BJP और कांग्रेस की किस्मत का फैसला
बता दें कि विधानसभा का चुनाव लड़ रही आप, भाजपा और कांग्रेस में त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है. तीनों पार्टी को उम्मीद है कि उनकी सरकार बनेगी. हालांकि, 8 फरवरी जब परिणाम आएंगे तब तस्वीर साफ होगी कि दिल्ली की 70 सीटों पर कुल 699 उम्मीदवार में से आखिर कौन हासिल करेंगा दिल्ली की गद्दी.  

किसके हाथ लगेगी दिल्ली की गद्दी 
आम आदमी पार्टी चौथी बार सत्ता हासिल करने के लिए जुटी हुई है तो वहीं कांग्रेस भी सालों बाद दिल्ली की गद्दी कब्जाने की जद्दोजहद में है.  25 साल से ज्यादा समय से सत्ता से बाहर रही बीजेपी ने चुनाव में पूरी जान झोंक दी है.