Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होने को है. दिल्ली देवली सीट पर आप, कांग्रेस और बीजेपी में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. इस सीट पर 4 बार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं, जिसमे से 3 बार AAP का दबदबा रहा है.
Trending Photos
Delhi Election 2025: दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होना है, जिसमें 70 सीटों पर मतदान होगा. इनमें से एक महत्वपूर्ण सीट है देवली (SC), जो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. इस सीट पर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP), कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है. देवली विधानसभा दक्षिण दिल्ली जिले में स्थित है. यह दक्षिण दिल्ली लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा भी है. इस क्षेत्र में 10 विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें देवली, बिजवासन, संगम विहार, अंबेडकर नगर, छतरपुर, कालकाजी, तुगलकाबाद, पालम, बदरपुर और महरौली शामिल हैं. देवली सीट खानपुर, सैनिक फार्म और संगम विहार जैसे क्षेत्रों से घिरी हुई है.
किस पार्टी का रहा ज्यादा दबदबा
देवली सीट 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी. इस सीट पर अब तक 4 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं, जिसमें से 3 बार आम आदमी पार्टी (AAP) ने जीत हासिल की है. इस सीट पर कांग्रेस ने 2008 में 1 बार जीत दर्ज की थी. आप ने 2013, 2015 और 2020 के चुनावों में लगातार जीत दर्ज की है. इस सीट पर SC, जाट और मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते आए हैं. यहां मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 12.2 प्रतिशत और ईसाई मतदाताओं की संख्या 0.5 प्रतिशत है, जबकि ब्राह्मण वोटरों की भी अच्छी तादाद है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में GRAP-4 प्रतिबंध खत्म, हवा में सुधार के बाद लिया गया निर्णय
पिछले चुनाव में मिले इतने वोट
आप(AAP) ने इस बार वर्तमान विधायक प्रकाश जरवाल का टिकट काटकर प्रेम कुमार चौहान को मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने राजेश चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया है. भाजपा ने देवली सीट एलजेपी (रामविलास) के लिए छोड़ दी है. इस बार यहां उनका उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. 2020 के चुनाव में आप के प्रकाश जरवाल ने 92,575 वोट के साथ जीत हासिल की थी. उनका वोट शेयर 61.59 प्रतिशत था. भाजपा के अरविंद कुमार को 52,402 वोट मिले और उनका वोट शेयर 34.86 प्रतिशत था. कांग्रेस के अरविंदर सिंह को केवल 2,711 वोट मिले, जो 1.80 प्रतिशत वोट शेयर था. देवली विधानसभा में कुल 2,62,434 मतदाता हैं, जिनमें 1,43,183 पुरुष और 1,19,221 महिला वोटर्स हैं. इसके अलावा, 30 थर्ड जेंडर वोटर भी पंजीकृत हैं.