Delhi Election 2025: देवली में लगे काम नहीं तो वोट नहीं के नारे, लोग बोले- पहले काम फिर वोट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2598401

Delhi Election 2025: देवली में लगे काम नहीं तो वोट नहीं के नारे, लोग बोले- पहले काम फिर वोट

दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. वहीं दिल्ली में राजनीति भी गरमाई हुई है और पार्टियों का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है.

Delhi Election 2025: देवली में लगे काम नहीं तो वोट नहीं के नारे, लोग बोले- पहले काम फिर वोट

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. वहीं दिल्ली में राजनीति भी गरमाई हुई है और पार्टियों का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इस बीच दक्षिणी दिल्ली के देवली इलाके में रहने वाली जनता ने सड़क और नाली की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया है. 

देवली में प्रदर्शन के दौरान लोगों ने कहा कि अगर हमारे क्षेत्र में काम नहीं तो वोट नहीं. लोगों का मानना है कि हम लोग वोट देने के लिए तैयार है, अगर कोई भी पार्टी हमारी मूलभूत सुविधाओं के लिए काम करती है तो. हम सब वोट देने के लिए तैयार है, लेकिन सबसे पहले हम लोगों के कम करें, तभी हम लोग वोट देंगे.

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: दिल्ली की इस सीट से बदल सकता है BJP उम्मीदवार, चुनाव में बाबा बालकनाथ की हो सकती है एंट्री

देवली इलाके के नई बस्ती में सैकड़ो की संख्या में जनता प्रदर्शन करनी पहुंची है. वहां लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि हम लोग किसी भी पार्टी के लिए प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं. हम लोग अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं जो हमारे वोट का दुरुपयोग करते हैं. हमारे वोट देने के बाद क्षेत्र में काम नहीं करता. आज हालात बद से बदतर हो चुकी है. सड़क पर कीचड़ ही कीचड़ है. नालियां, गंदे पानी और सीवर के पानी से भरी हुई है. 

लोगों का कहना है कि हम लोग दुर्गंध में रह रहे हैं. कई बार लोग अपने जनप्रतिनिधि को शिकायत दे चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भी क्षेत्र में कोई काम नहीं हुआ. इसी समस्या को लेकर देवली के निवासियों ने प्रदर्शन किया. अगर इस बार किसी भी पार्टी को अगर हम लोगों से वोट लेना है तो सबसे पहले हमारे क्षेत्र में काम करें अन्यथा काम नहीं तो वोट नहीं.

INPUT: HARI KISHOR SAH