Delhi Vidhan Shabha Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है. कस्तूरबा नगर के कोटला मुबारकपुर वार्ड से दिल्ली महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल ने शनिवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई.
Trending Photos
Priyanka Agarwal Joins AAP: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है. कस्तूरबा नगर के कोटला मुबारकपुर वार्ड से दिल्ली महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रियंका अग्रवाल ने शनिवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई. इस मौके पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रियंका अग्रवाल को पार्टी की सदस्यता दिलाई. केजरीवाल ने उन्हें पटका और टोपी पहनाकर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. उनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने से कस्तूरबा नगर विधानसभा समेत पूरी दिल्ली में मजबूती मिलेगी.
प्रियंका का प्रभाव
प्रियंका अग्रवाल का कस्तूरबा नगर के कोटला मुबारकपुर वार्ड में विशेष प्रभाव है. उनके इस कदम से आम आदमी पार्टी को दिल्ली के चुनावी मैदान में मजबूती मिलने की उम्मीद है. शनिवार को, अरविंद केजरीवाल ने प्रियंका को AAP की सदस्यता दिलाई, जिसमें उन्होंने प्रियंका का स्वागत किया.
ये भी पढ़ें: Noida Suicide: नोएडा की सुप्रीम टावर सोसाइटी की 7वीं मंजिल से गिरकर LLB छात्र की मौत
केजरीवाल का बयान
इस अवसर पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ दिल्ली का चुनाव लड़ रही है. प्रियंका का AAP में शामिल होना पार्टी के लिए एक सकारात्मक संकेत है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रियंका के आने से कस्तूरबा नगर विधानसभा समेत पूरी दिल्ली में पार्टी को मजबूती मिलेगी.
चुनाव की तिथियां
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का पहला बड़ा चुनाव होगा. चुनाव आयोग के अनुसार, सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 5 फरवरी को होगा और मतगणना 8 फरवरी को की जाएगी. अधिसूचना 10 जनवरी को जारी की जाएगी, जबकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी है.