Delhi Election 2025: बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में एक के बाद एक कई बड़ी घोषणा की है. बीजेपी ने 70 साल से ज्यादा आयु के बुजुर्गों और निराश्रितों को 3000 रुपये देने की घोषणा की है. इसके अलावा नड्डा ने कहा कि सरकार बनने पर झुग्गी झोपड़ी वालों को 5 रुपये में भरपेट खाना मिलेगा
Trending Photos
Bjp Sankalp Patra: बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में एक के बाद एक कई बड़ी घोषणा की है. बीजेपी ने 70 साल से ज्यादा आयु के बुजुर्गों और निराश्रितों को 3000 रुपये देने की घोषणा की है. इसके अलावा बीजेपी ने दिल्ली के झुग्गी झोपड़ी के वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए भी बड़ी घोषणा कर दी. नड्डा ने कहा कि सरकार बनने पर झुग्गी झोपड़ी वालों को 5 रुपये में भरपेट खाना मिलेगा. दरअसल आम आदमी पार्टी की सरकार आने से पहले झुग्गी झोपड़ी वालों के वोट बैंक पर कांग्रेस पार्टी का कब्जा था. इसके बाद यहां के मतदाताओं ने आम आदमी पार्टी को मौका दिया और अब बीजेपी कोशिश रहेगी कि इस वोट बैंक का इस्तेमाल करीब ढाई दशक बाद सत्ता में वापसी के लिए किया जाए.
AAP ने उड़ाया गरीब लोगों को मजाक
नड्डा ने कहा कि 2015 में AAP ने 100 जगहों पर आम आदमी कैंटीन चलाने का निर्णय लिया था, जिसके लिए आज तक दिल्ली के गरीब लोग इंतजार कर रहे हैं. ये बात हमें ध्यान रखनी चाहिए कि AAP ने किस तरह गरीब लोगों का मजाक उड़ाया है और उन्हें धोखा दिया है.
ये भी पढ़ें: महिलाओं को 2500 रुपये और होली-दिवाली पर फ्री सिलेंडर दिया जाएगा, बीजेपी की घोषणा
5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे आ गए
इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि हमने 2014 में 500 वादे किए थे और उनमें से 499 पूरे किए गए. 2019 में, हमने 235 वादे किए और 225 पूरे किए और बाकी कार्यान्वयन के चरण में हैं. हमारा उद्देश्य सुशासन, विकास, महिला सशक्तिकरण और किसानों की प्रगति है. नीति आयोग के अनुसार, 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे आ गए हैं. दिल्ली में वर्तमान में चल रही सभी कल्याणकारी योजनाएं भाजपा सरकार के तहत जारी रहेंगी.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि हमने दिल्ली में 75 लाख लोगों को 5 किलो गेहूं या 5 किलो चावल और 1 किलो दाल उपलब्ध कराया है. इसी तरह, मध्य प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान की सरकारों ने गरीबों को 5 रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है. हमने यह भी तय किया है कि दिल्ली में, हम सभी झुग्गी बस्तियों में अटल कैंटीन के माध्यम से 5 रुपये में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराएंगे.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!