Delhi Election 2025: बूथ एजेंट को बंदी बनाकर कैसे रख सकते हो, वोटिंग के बीच केजरीवाल ने लगाया आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2633148

Delhi Election 2025: बूथ एजेंट को बंदी बनाकर कैसे रख सकते हो, वोटिंग के बीच केजरीवाल ने लगाया आरोप

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है और सभी 70 सीटों पर जारी मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. इस बीच अलग-अलग विधानसभा से फर्जी वोट और पैसे बांटने जैसे मामले सामने आए है.

Delhi Election 2025: बूथ एजेंट को बंदी बनाकर कैसे रख सकते हो, वोटिंग के बीच केजरीवाल ने लगाया आरोप

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है और सभी 70 सीटों पर जारी मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा. इस बीच अलग-अलग विधानसभा से फर्जी वोट और पैसे बांटने जैसे मामले सामने आए है. वहीं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मानवाधिकार का उल्लंघन का अरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बूथ एजेंट को बंधनाकर कैसे रखा जा सकता है? 

दिल्ली चुनाव के बीच AAP चीफ अरविंद केजरीवाल ने राघव चड्ढा के ट्वीट को शेयर करते हुए उन्होंने आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कहा कि यह तो हद हो गई. रिलीवर को कैसे अंदर नहीं जाने दोगे? अंदर वाले बूथ एजेंट को अगर टॉयलेट जाना है तो क्या उसे बंदी बनाकर रखोगे? उसकी जगह रिलीवर तो जाएगा. ये तो मानवाधिकार का उल्लंघन है. आप बूथ एजेंट्स को बंदी बनाकर कैसे रख सकते हो?.

ये भी पढ़ें: Delhi Chunv 2025: भाजपा खुलेआम मतदाताओं को एक इमारत में ले जा रही है और पैसे बांट रही है- AAP

बता दें कि आप सांसद राघव चड्ढा का कहना है कि रिलीवर और पोलिंग एजेंट दोनों को पोलिंग एजेंट का दर्जा दिया जाता है, लेकिन नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में कई जगहों से ऐसी शिकायतें आ रही हैं. लगभग आधे बूथों पर यह शिकायत आ रही है कि रिलीवर को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पोलिंग स्टेशन के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी हमारे रिलीवर को अंदर नहीं जाने दे रहे हैं. अगर रिलीवर अंदर नहीं गया और हमारा पोलिंग एजेंट बाहर नहीं आया तो कितनी वोटिंग हुई? क्या उस पर कोई फर्जी वोटिंग या किसी तरह का विवाद था, ईवीएम ठीक से काम कर रही है या नहीं, ये सारी बातें आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आ सकती.

राघव चड्ढा ने कहा कि इसलिए मैं पूरे प्रशासन से मांग करने आया हूं. हमने जिला निर्वाचन अधिकारी से भी बात की है, उनसे अनुरोध किया है कि हमारे रिलीवर को अंदर जाने की अनुमति दी जाए. सभी के लिए एक समान अवसर होना चाहिए और जो मतदाता किसी भी पार्टी को वोट देना चाहता है, उसे उस पार्टी को वोट देने की अनुमति दी जानी चाहिए. अब अगर आखिरी दिन कोई हस्तक्षेप हुआ, कोई गुंडागर्दी हुई तो ये अच्छा नहीं है.  ये सारी बातें भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त, मुख्य चुनाव अधिकारी दिल्ली और डीएम, नई दिल्ली को भी लिखित रूप में दी हैं.