Delhi Election 2025: दिल्ली में फ्री योजनाओं के ऐलान से AAP-BJP या कांग्रेस, जानें किसे हो रहा फायदा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2598957

Delhi Election 2025: दिल्ली में फ्री योजनाओं के ऐलान से AAP-BJP या कांग्रेस, जानें किसे हो रहा फायदा

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी पारा तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस बार दिल्ली में त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है. आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP), और कांग्रेस सभी दल चुनाव में पूरी ताकत के साथ उतर रहे हैं.

Delhi Election 2025: दिल्ली में फ्री योजनाओं के ऐलान से AAP-BJP या कांग्रेस, जानें किसे हो रहा फायदा

Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी पारा तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस बार दिल्ली में त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है. आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP), और कांग्रेस सभी दल चुनाव में पूरी ताकत के साथ उतर रहे हैं. सभी पार्टी अपने-अपने चुनावी वादों के साथ मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रही है. 

चुनाव में महिला वोटरों को साधने की कोशिश
इस बार चुनाव में महिला वोटरों को साधने के लिए तीनों पार्टियां सक्रिय हैं. आम आदमी पार्टी ने महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह देने का ऐलान किया है, जबकि कांग्रेस ने 'प्यारी बहना' योजना के तहत 2500 रुपये देने की घोषणा की है. भाजपा भी जल्द ही ऐसी योजनाओं का एलान कर सकती है. इन योजनाओं के जरिये पार्टियां महिला वोटरों को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश कर रही हैं. 

महिलाओं से जुड़ी योजनाएं चुनाव में निर्णायक साबित हो सकती हैं
C-Voter के फाउंडर यशवंत देशमुख ने चुनाव में मुफ्त योजनाओं के प्रभाव पर बात की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में चुनाव से पहले झारखंड और महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों को ध्यान में रखना होगा. उन्होंने यह भी बताया कि महिलाओं से जुड़ी योजनाएं चुनाव में निर्णायक साबित हो सकती हैं. 

ये भी पढ़ें: Delhi BJP Candidate list: नाराज मोहन सिंह बिष्ट को मिला टिकट, दिल्ली बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट

दिल्ली चुनाव में बीजेपी की रणनीति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनती है तो वे कोई भी योजना को नहीं रोकेंगे. इंडिया टुडे के सर्वे में यह बात सामने आई थी कि दिल्ली के लोगों को डर है कि अगर बीजेपी सत्ता में आएगी तो ये योजनाएं बंद हो सकती हैं. इस डर को कम करने के लिए पीएम मोदी ने यह घोषणा की.

आम आदमी पार्टी को मिल रहा समर्थन
यशवंत देशमुख ने बताया कि सत्ता में मौजूद कोई पार्टी महिलाओं के लिए कोई स्कीम लॉन्च करती है तो इसका फायदा उन्हें होता है. झारखंड में भी ऐसा हुआ था. आंकड़ों के अनुसार, आम आदमी पार्टी को महिलाओं का समर्थन मिल रहा है और उन्होंने बीजेपी पर इस मामले में तीन गुना बढ़त बना ली है. 

चुनावी लाभ के संकेत
C-Voter के सर्वे के अनुसार, 14% लोगों का मानना है कि आम आदमी पार्टी को मुफ्त बिजली की योजना से लाभ होगा. 4% लोगों का मानना है कि फ्री पानी की योजना से भी आम आदमी पार्टी को फायदा हो सकता है. इसके अलावा, 9% लोग मानते हैं कि महिला सम्मान निधि योजना का भी आम आदमी पार्टी को लाभ मिल सकता है. इस प्रकार, चुनावी मैदान में सभी पार्टियों की नजरें महिला वोटरों पर टिकी हैं.