Trending Photos
Delhi Vidhan Shabha Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीएम आतिशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इन पार्टियों के नेता खुलेआम पैसा बांटते हैं, साड़ी, कंबल, सोने की चैन आदि बांटते हैं खुलेआम पैसे बांटते हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती.
केजरीवाल का आरोप
केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस के नेता फर्जी वोट बनवाते हैं और चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करते हैं. इसके बावजूद, आतिशी के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज कर दी गई. यह बात केजरीवाल के लिए चिंता का विषय है.
ये भी पढ़ें: Bulldozer Action: गाजियाबाद में गरजा बुलडोजर, सेना की 161 एकड़ जमीन पर अवैध अतिक्रमण
सिस्टम के खिलाफ लड़ाई
उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे सिस्टम के खिलाफ लड़ रही है. केजरीवाल ने सड़े गले सिस्टम की आलोचना करते हुए कहा कि इसे जनता के साथ मिलकर बदलना होगा. भाजपा और कांग्रेस दोनों ही इस भ्रष्ट सिस्टम का हिस्सा हैं. इसके अलावा, केजरीवाल ने भाजपा नेता अमित मालविया की एक पोस्ट पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि भाजपा को उनकी एक टिप्पणी पर कितनी तकलीफ हो रही है, यह साफ नजर आता है.
चुनाव की तारीखें
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान पांच फरवरी को होगा और नतीजे आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे. चुनाव आयोग के अनुसार, दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.