Haryana Chunav 2024 Natije LIVE: नूंह में भाजपा उम्मीदवार की शर्मनाक हार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2463673

Haryana Chunav 2024 Natije LIVE: नूंह में भाजपा उम्मीदवार की शर्मनाक हार

Haryana Assembly Election Results 2024 Live Updates : हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतगणना चल रही है. 11 बजे तक ECI के मुताबिक भाजपा 47 और कांग्रेस 36 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं मेवात जिले की तीन विधानसभा सीटें-नूंह, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना आती है. वहीं इनमें से नूंह की सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार आफताफ अहमद ने जीत दर्ज कर ली है. आफताफ को 91, 697, ईनलो उम्मीदवार ताहिस हुसैन को 44,826 वोट और भाजपा उम्मीदवार संजय सिंह को 15810 वोट मिले. 

 

Haryana Chunav 2024 Natije LIVE: नूंह में भाजपा उम्मीदवार की शर्मनाक हार
LIVE Blog

Haryana Assembly Election Result 2024 Today Live Updates:  हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतगणना चल रही है. 11 बजे तक ECI के मुताबिक भाजपा 47 और कांग्रेस 36 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं मेवात जिले की तीन विधानसभा सीटें-नूंह, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना आती है. वहीं इनमें से नूंह की सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार आफताफ अहमद ने जीत दर्ज कर ली है. आफताफ को 91, 697, ईनलो उम्मीदवार ताहिस हुसैन को 44,826 वोट और भाजपा उम्मीदवार संजय सिंह को 15810 वोट मिले. 

 

 

 

 

08 October 2024
16:00 PM

PM MODI: आज शाम 730 बजे पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुचेंगे. जीत के जश्न में शामिल कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित. 

14:35 PM

Bhupinder Hooda Win: गढ़ी सांपला किलोई से भूपेंद्र हुड्डा 70626 वोट से जीते 

13:59 PM

Haryana Election 2024 Result: पेहोवा से कांग्रेस प्रत्याशी मनदीप चट्ठा, कांग्रेस उम्मीदवार जुलाना से विनेश, नूह से कांग्रेस उम्मीदवार आफताफ अहमद ने की जीत दर्ज

 

13:37 PM

Haryana Election: बड़कल से बीजेपी प्रत्याशी धनेश अदलखा 4312 वोटों से आगे चल रहे हैं.

12:58 PM

Patudi Assembly Election 2024: पटौदी सीट से भाजपा प्रत्या बिमला चौधरी 22843 वोटों से आगे चल रही हैं

12:31 PM

Nuh Assembly Chunv 2024: नूहं से चुनाव जीते आफतब अहमद 46, 871 वोटों से जीते 

 

12:15 PM

Karnal Vidhan Shbha Chunav 2024: करनाल से भाजपा प्रत्याशी जगमोहन आनंद 15213 वोटों से आगे चल रहा हैं.

 

11:58 AM

Nuh Assembly Election 2024: नूंह में कांग्रेस उम्मीदवार अफताब अहमद 39633 वोटों से आगे

11:42 AM

Hathin Assembly Election 2024: हथीन से भाजपा उम्मीदवार मनोज कुमार  5369 वोटों से आगे चल रहे हैं.

 

11:27 AM

Palwal Vidhan Shabha Election 2024: पलवल से भाजपा प्रत्याशी गौरव गौतम 23021 वोटों से आगे 

 

11:14 AM

Hisar Vidhan Shunha Election 2024: हिसार से निर्दलीय उम्मीदवार सवित्री जिंदल 5525 वोट से आगे चले रही हैं. 

 

10:51 AM

Arteli Vidhan Shabha Election 2024: अटेली से आरती सिंह राव पीछे तो वहीं अत्तर लाल 6881 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

 

10:23 AM

Rewari Vidhan Shbha Election 2024: रेवाड़ी से भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह यादव 1908 वोटों से आगे 

 

10:09 AM

Badkal Vidhan Shbha Election 2024: बड़कल से धनेश अदलखा 4683 वोटों से आगे, वहीं विजय प्रताप दूसरे नंबर पर हैं.

 

09:57 AM

Tingon Vidhan Shbha 2024: तिंगाव से भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर 4825 वोट से आगे 

09:43 AM

Hathin Vidhan Shbha Election 2024: हथीन से भाजपा उम्मीदवार 2271 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

 

09:27 AM

Nuh Assembly Election 2024: कांग्रेस उम्मीदवार करन सिंह दलाल 9:30 बजे तक 1121 वोटिंग से आगे 

 

09:22 AM

Karnal Assembly Election 2024: करनाल से 9: 15 बजे के आंकड़े के मुताबिक जगमोहन आनंद 1470 वोटों से आगे 

 

09:17 AM

Panipat Election 2024 Update: पानीपत से महिपाल ढ़ाडा 9: 15 तक 1052 वोटों से आगे 

09:13 AM

Haryana Election 2024 Live Update: रुझान में कांग्रेस के आगे होने के बाद बोले भाजपा नेता ओम प्रकाश धनखड़
Jhajjar Election 2024 Update : हरियाणा में मतगणना के बीच बादली से भाजपा उम्मीदवार ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि हम शानदार नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. दोपहर में यह साफ हो जाएगा कि हम सरकार बना रहे हैं. दावे तो हर कोई करता है, लेकिन नतीजे ही बताएंगे कि किसके दावे सच हैं. उन्होंने यह भी कहा कि एग्जिट पोल कभी सही होते हैं तो कभी गलत. छत्तीसगढ़ में पोल ​​के मुताबिक कांग्रेस की सरकार बन रही थी लेकिन वहां भाजपा ने सरकार बनाई.

 

09:03 AM

Fatehabad Assembly Voting Live: फतेहाबाद में पहले राउंड में पगले राउंड में तकरीबन 365 वोटों से आगे बीजेपी 

 

08:49 AM

Ambala Cant Chunav Result: अंबाला कैंट से 6 बार के विधायक अनिल विज पीछे, कांग्रेस उम्मीदवार आगे

 

08:47 AM

Haryana Election 2024 Voting: कांग्रेस ने मुद्दों पर चुनाव लड़ा
झज्जर से कांग्रेस उम्मीदवार गीता भुक्कल ने कहा कि जिस तरह से झज्जर विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने अपना आशीर्वाद और समर्थन दिया है, मुझे उम्मीद है कि मैं यहां से भारी बहुमत से जीतूंगी। कांग्रेस हरियाणा में सरकार बनाएगी. एग्जिट पोल कांग्रेस के पक्ष में हैं, लेकिन मुझे लगता है कि ये 'एक्जेक्ट पोल नहीं हैं, हम इससे भी ज्यादा सीटों के साथ जीतेंगे. कांग्रेस ने मुद्दों पर चुनाव लड़ा..."

 

08:39 AM

Haryana Election voting Live: जींद के एक मतगणना केंद्र से दृश्य; #हरियाणाचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी

 

08:09 AM

Haryana Election  Live Voting: हरियाणा चुनाव 2024 : ZEE DNH पर सबसे तेज , सबसे ज्यादा नतीजे

हरियाणा चुनाव 2024 : ZEE DNH पर सबसे तेज , सबसे ज्यादा नतीजे

07:43 AM

Haryana Election voting live: बीजेपी ने समाज के सभी वर्गों के लिए ईमानदारी से काम किया 
हरियाणा के सीएम और लाडवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने कहा कि बीजेपी ने पिछले दस सालों में हरियाणा के विकास के लिए बहुत काम किया है. बीजेपी ने समाज के सभी वर्गों के लिए ईमानदारी से काम किया है. हमारी सरकार हरियाणा के विकास के लिए काम करना जारी रखेगी और बीजेपी तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाएगी. बीजेपी ने ईमानदारी से काम किया जबकि कांग्रेस ने बहुत भ्रष्टाचार किया.

 

07:32 AM

Kurukshetra Vidhan Shabha: हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी ने ब्रह्म सरोवर स्थित श्री दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की.