Haryana News Live Update: जाट अखाड़ा हत्याकांड में सुखविंदर कोच को फांसी की सजा, 6 लोगों की हत्या का पाया गया दोषी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2123788

Haryana News Live Update: जाट अखाड़ा हत्याकांड में सुखविंदर कोच को फांसी की सजा, 6 लोगों की हत्या का पाया गया दोषी

Haryana News Live Update: रोहतक जाट अखाड़ा हत्याकांड में कोर्ट ने सुखविंदर कोच को फांसी की सजा सुनाया है.साथ ही कोर्ट ने इस मामले में 6 लोगों को दोषी पाया है. यह घटना साल 2021 में 12 फरवरी के दिन हुई थी.

Haryana News Live Update: जाट अखाड़ा हत्याकांड में सुखविंदर कोच को फांसी की सजा, 6 लोगों की हत्या का पाया गया दोषी
LIVE Blog

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ. 

 

23 February 2024
23:05 PM

Maharastra News: महाराष्ट्र के लातूर के कई दुकानों में आग लग गई. दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.

22:35 PM

Farmers Protest: किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी का बयान 'कोर कमेटी की बैठक में बनाई गई कमेटी'

22:01 PM

Haryana News: सब्जियों के दामों में आया उछाल मंडियों में नहीं पहुंच रही सब्जियां.

21:24 PM

West Bengal News: टीएमसी नेता अजित मैती ने कहा, "मुझ पर इसलिए हमला किया गया क्योंकि मैं टीएमसी नेता हूं. मेरी बाइक तोड़ दी गई और उन्होंने मेरी पत्नी पर भी हमला किया. मेरी बेटी की परीक्षा है लेकिन वह अब डरी हुई है कि हम पर दोबारा हमला होगा. उन्होंने मेरे एक स्टोरेज रूम (आरा घर) में भी आग लगा दी.

21:01 PM

Delhi News Live Update: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने भूटान के विदेश मंत्री ल्योनपो डीएन धुंगयेल से मुलाकात की.

20:19 PM

West Bengal sandesh khali Incidence: संदेशखाली में ग्रामीणों ने टीएमसी नेता अजित मैती की पिटाई कर दी.

19:50 PM

Greater Noida: 3 डिलीवरी ब्वॉय गिरफ्तार मोबाइल बेचकर हो जाते थे फरार.

19:30 PM

Greater Noida में धरना खत्म अब दिल्ली कूच नहीं करेंगे किसान.

19:02 PM

Haryana News: खेड़ी चौपटा गांव में तनाव की स्थिति बनी. पुलिस-किसानों के बीच तनातनी.

 

18:30 PM

Farmers Protest: किसान आंदोलन को लेकर SC में दायर याचिका. याचिका के जरिए SC से कई मुद्दों पर लगाई गई गुहार.

18:01 PM

Haryana News Live Update: जाट अखारा हत्याकांड में कोर्ट ने सुखविंदर फौजी को फांसी की सजा सुनाई है. साल 2021 में 12 फरवरी के दिन जाट अखारा हत्याकांड हुआ था. सुखविंदर पर 6 लोगों की हत्या करने का आरोप है.

17:20 PM

Rajnath singh in Mumbai: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अश्वमेध महायज्ञ में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे.

16:45 PM

INDIA Alliance News: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "गठबंधन हो गए, सीटों का बंटवारा हो गया. 25 तारीख को मैं भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने जा रहा हूं.

16:30 PM

Delhi News Live Update: गोपाल राय का BJP पर हमला 'कांग्रेस और AAP गठबंधन से BJP घबराई.

16:10 PM

Nirmala Sitaram on Farmers Protest: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "केंद्र ने मंत्रियों की 3 सदस्यीय समिति बनाई है और किसानों से बातचीत कर रही है. पीएम मोदी ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए हर कदम उठाया है और वह छोटे से छोटे किसानों के लिए भी काम करते हैं. यूरिया की कीमत 300 रुपए से 3,000 रुपए तक पहुंच गई है, लेकिन आज भी किसान इसे 300 रुपए में खरीद रहे हैं.

15:40 PM

Haryana News Live Update: हरियाणा के बजट पर बोले सुशील गुप्ता बजट किसान विरोधी है.

15:14 PM

Ghaziabad Live News: गाजियाबाद में सांसद वीके सिंह ने दिखाई हरी झंडी अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन. यहां अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना हुई है.

14:11 PM

Delhi News: CM केजरीवाल को मिले ED के समन पर बोलीं AAP मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़

 

13:41 PM

Haryana Budget 2024: बजट पेश करने के बाद हरियाणा CM मनोहर लाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस

 

13:29 PM

Haryana Budget 2024: हरियाणा के किसानों को अब नहीं देन पड़ेगा आबियाना कर
- नहर के पानी पर निर्भर किसानों को राहत देने के उपाय के रूप में 1 अप्रैल, 2024 से आबियाना बंद किया जाएगा. इससे 4299 गांवों को लगभग 140 करोड़ रुपये का एकमुश्त लाभ होने के साथ-साथ 54 करोड़ रुपये की वार्षिक राहत मिलेगी.
- मानसून अवधि के दौरान पानी का प्रवाह 24,000 क्यूसिक से अधिक हो जाता है. थोड़े समय के लिए उपलब्ध इस अतिरिक्त पानी को संग्रहित किया जाएगा और पानी की कमी वाले जिलों-भिवानी, चरखी दादरी और हिसार में सिंचाई के लिए पानी ले जाने के लिए पाइपलाइन बिछाई जाएगी.
-  राजस्थान में पानी ले जाने के लिए भी पाइपलाइन बिछाई जाएगी.  इससे यह सुनिश्चित होगा कि जुलाई, 2023 में आई अतिरिक्त बाढ़ के पानी को संग्रहित किया जाएगा और कृषि और पीने के उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाएगा.
- मेवात क्षेत्र की जल समस्या के समाधान के लिए 2 परियोजनाओं की योजना बनाई गई है. इनमें गुरुग्राम जलापूर्ति चैनल की रि-मॉडलिंग और मेवात फीडर पाइप लाइन परियोजना शामिल हैं. ये नूंह, गुरुग्राम, मानेसर और बहादुरगढ़ शहरों तथा नए विकसित हो रहे औद्योगिक क्षेत्रों- आई.एम.टी. मानेसर, सोहना, खरखौदा और बहादुरगढ़, धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्र और आसपास के गांवों की वर्ष 2050 तक की पेयजल और औद्योगिक उपयोग के पानी की मांग को पूरा करने के लिए आयोजित की गई हैं. इनकी मौजूदा क्षमता 175 क्यूसिक से बढ़ाकर 686 क्यूसिक की जाएगी. इन दो परियोजनाओं पर 3028 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है तथा यह कार्य अगस्त, 2024 तक शुरू होने की संभावना है.

 

 

12:59 PM

Haryana Budget 2024:स्वतंत्रता सेनानियों के मासिक भत्ते में इजाफा
स्वतंत्रता प्राप्त करने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिये गये बलिदानों का सम्मान करते हुए उनका वर्तमान मासिक सम्मान भत्ता 25,000 रुपये से बढ़ाकर 40,000 रुपये किया जाएगा.

 

12:32 PM

Haryana Budget 2024: शहरी विकास के लिए हुई घोषणाएं
- नियमित की गई कॉलोनियों में विकास कार्यों के लिए वर्ष 2024-25 में हरियाणा शहरी विकास निधि से 1000 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की गई है. 
- पीएम-स्वामित्व योजना की तर्ज पर, नगर पालिकाओं में शामिल किए गए गांवों की आबादी देह में संपत्तियों के मालिकों को संपत्ति प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए शहरी-स्वामित्व योजना शुरू की जाएगी. इससे संपत्तियों के मालिक पीएम-स्वामित्व के तहत ग्राम पंचायतों के आबादी वाले क्षेत्रों में संपत्तियों के मालिकों को मिलने वाले लाभ के समान लाभ प्राप्त कर सकेंगे. शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा अगले 15 दिनों में नीति अधिसूचित कर दी जाएगी.
- शहरी क्षेत्रों में विकास प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए, सरकार दिव्य नगर योजना के तहत राज्य के सभी बड़े शहरों में 500 से 1000 व्यक्तियों की क्षमता वाले सभागारों का निर्माण करेगी. गुरुग्राम और फरीदाबाद में दो-दो और अन्य सभी 9 नगर निगमों तथा 12 नगर परिषदों के जिला मुख्यालयों पर एक-एक सभागार बनाए जाएंगे.

 

12:31 PM

Haryana Budget 2024:  पंचायती राज संस्थाएं और ग्रामीण विकास के लिए हुई घोषणाएं
- सरकार ने 10,000 और उससे अधिक की आबादी वाले सभी महाग्रामों की ग्राम पंचायतों के लिए हॉपर टिपर डंपरों की खरीद शुरू कर दी है और इन्हें ड्राइवर-कम-वेस्ट कलेक्टर उपलब्ध करवा रही है. 
- ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के स्वीकृत पदों की संख्या 11,254 से बढ़ाकर 18,580 करते हुए 7326 अतिरिक्त पद स्वीकृत किये गये हैं.
- संग्रहण के बाद ठोस अपशिष्ट के उचित प्रबंधन के लिए 10,000 और उससे अधिक की आबादी वाले सभी महाग्रामों की ग्राम पंचायतों में अपशिष्ट प्रबंधन शेड का निर्माण किया जा रहा है.
- वर्ष 2024-2025 में, अपशिष्ट प्रबंधन की संस्थागत प्रणाली का 7100 से ऊपर की आबादी की सभी ग्राम पंचायतों में विस्तार किया जाएगा, जिनके पास समुचित भूमि है.

 

12:30 PM

Haryana Budget 2024:  युवा सशक्तिकरण और उद्यमिता के क्षेत्र में हुए ये ऐलान
- 60,000 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे. 
- फरवरी, 2024 में ठेकेदार सक्षम युवा योजना शुरू की गई है. यह योजना पंचायती राज संस्थानों और शहरी स्थानीय निकायों में 25 लाख रुपये तक के विकास कार्यों के लिए ठेकेदारों के रूप में 10,000 युवाओं की पहचान और प्रशिक्षण के उद्देश्य से शुरू की गई है.
- फरवरी, 2024 में वन मित्र योजना शुरू की गई है. इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के 7500 कार्यकर्ताओं के माध्यम से गैर-वन भूमि पर वृक्षारोपण गतिविधियों में सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना है. हर कार्यकर्ता 1000 पौधों के संरक्षक के रूप में कार्य करेगा, ताकि ये पौधे पेड़ों में विकसित हो सकें.
-  छह नई राजकीय आई.टी.आई. का निर्माण कार्य जिला फरीदाबाद के मोहना, सेक्टर-18, सिकरोना और तिगांव, जिला महेंद्रगढ़ के सेहलंग और सतनाली में पूरा हो चुका है.
- वर्ष 2024-25 के दौरान 6 नए आई.टी.आई. सिरसा जिले के जीवन नगर, हिसार जिले के सिसाय, जींद जिले के पेगा, कुरुक्षेत्र जिले के शाहबाद और बसंतपुर और करनाल जिले के इंद्री का निर्माण कार्य पूरा होने की संभावना है.
- CM मनोहर लाल ने कहा कि पिछले साल मैंने घोषणा की थी कि सरकार बैंकों और वित्तीय संस्थानों के सहयोग से 200 करोड़ रुपये के कोष के साथ एक वेंचर कैपिटल फंड की स्थापना करेगी, जो उन स्टार्ट-अप उद्यमियों को ऋण और इक्विटी के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान करेगी. जो महिलाएं ऐसे परिवारों से आते हैं, जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये तक है या अनुसूचित जाति या पिछड़ा वर्ग से संबंधित हैं.
- वेंचर कैपिटल फंड उन युवाओं को उद्यमी बनने में सहायता करेगा जहां परियोजना लागत 5 करोड़ रुपये तक है. यह योजना वित्त वर्ष 2024-25 में चालू हो जाएगी.

 

12:19 PM

Haryana Budget 2024: गरीब और अंत्योदय के लिए हुई घोषणाएं
- वृद्धावस्था सम्मान भत्ता और संबंधित पेंशन अब बढ़कर 3000 रुपये प्रति माह हो गई है, जो दिसम्बर, 2014 में 1000 रुपये मासिक थी.
- वर्ष 2013-14 में सामाजिक सुरक्षा पेंशनों के लिए 1753 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था, जो कुल बजट परिव्यय का 3.2 प्रतिशत था. यह वित्त वर्ष 2024-25 में बढ़ाकर 11,271 करोड़ रुपये प्रक्षेपित है, जो कुल बजट परिव्यय का 5.93 प्रतिशत है. लाभार्थियों की संख्या दिसंबर, 2014 में 22.64 लाख थी, जो अब बढ़कर 31.51 लाख हो गई है.
- ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां ई.पी.एफ. पेंशन 3000 रुपये प्रति माह से कम है. ऐसे पेंशनभोगियों को लाभ प्रदान करने के लिए वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना में संशोधन किया जाएगा, ताकि सरकार द्वारा दिए भत्ते और ई.पी.एफ. पेंशन का कुल योग 3000 रुपये प्रति माह या समय-समय पर संशोधित वृद्धावस्था सम्मान भत्ते के बराबर हो.
- दयालु योजना के शुभारंभ के बाद वित्त वर्ष 2023-24 में अब तक 8,087 लाभार्थी परिवारों को 310 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है.
-डिफॉल्टर बिजली उपभोक्ताओं के लिए शुरू की गई योजना के तहत जनवरी 2024 तक, 15,476 उपभोक्ताओं को लाभ मिला है, जिनकी कुल 74 करोड़ रुपये की राशि माफ की गई है.
- मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत मेलों के पांच दौर आयोजित किए गए हैं और कुल 89,387 आवेदन सैद्धांतिक रूप से स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 50,036 ऋण आवेदन स्वीकृत किए गए हैं और 38,568 ऋण वितरित किए गए हैं.
- हरियाणा भर में हर हित स्टोर्स के माध्यम से कुल लगभग 435 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित हुआ है और इन स्टोर्स को संचालित करने वाले युवाओं को आय का एक स्थाई स्रोत मिला है. वर्ष 2024-25 में अतिरिक्त 1000 हर-हित स्टोर खोले जाएंगे.
- हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना में गरीब परिवारों को हरियाणा रोडवेज की बसों में सालाना 1000 किलोमीटर तक मुफ्त यात्रा का लाभ दिया जाएगा. इस योजना के तहत मुफ्त यात्रा का लाभ 1 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले 22.89 लाख परिवारों को मिलेगा, जिनमें लगभग 84 लाख लोग शामिल हैं.
- लाभार्थियों को हरियाणा रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा करने के लिए ई-टिकटिंग प्रणाली से जुड़ा एक स्मार्ट कार्ड जारी किया जाएगा. इस योजना पर लगभग 600 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है.
- वर्तमान में 45 लाख से अधिक परिवार आयुष्मान भारत के लाभार्थी हैं और 1.11 करोड़ आयुष्मान भारत कार्ड उपलब्ध कराए गए हैं. वर्ष 2023-24 में 2.67 लाख लाभार्थियों को 385 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने के विरुद्ध आवश्यकता वाले 5.21 लाख से अधिक व्यक्तियों को 765 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है.
- केंद्र सरकार द्वारा 2 किलोवाट के पैनल के लिए 60,000 रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाती है. ऐसे गरीब परिवार, जिनकी औसत मासिक बिजली खपत 200 यूनिट तक है और जिनकी परिवार पहचान पत्र में वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये तक है, के लिए 50,000 रुपये तक के ऋण और सब्सिडी के रूप में टॉप-अप सहायता योजना शुरू की जाएगी.

 

12:09 PM

Haryana Budget 2024: बजट में किसानों के लिए क्या कुछ खास
- साल 2023-24 में कृषि उत्पादन 8.1 प्रतिशत की दर से बढ़ा है, जो कि देश में सर्वाधिक में से एक है.
मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर हर सीजन में लगभग 10 लाख किसान अपनी फसल का विवरण उपलब्ध करवाते हैं, जिससे सरकार को बाजार हस्तक्षेप के लिए रणनीति बनाने के लिए उपयोगी जानकारी मिलती है.
- सरकार ने खरीफ और रबी सीजन 2023 में 29,876 करोड़ रुपये का भुगतान सीधे किसानों के खातों में जमा किया है. भावांतर सहायता की 178 करोड़ रुपये की राशि सीधे किसानों के खातों में डाली गई है.
- ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल के माध्यम से वित्त वर्ष 2023-24 में मुआवजे के रूप में अब तक 297.58 करोड़ रुपये की राशि सीधे किसानों के खातों में जमा करवाई गई है.
- वर्ष 2023-24 के दौरान 50,000 एकड़ लवणीय व जलभराव वाले क्षेत्र का सुधार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. सब-सर्फेस एवं वर्टिकल ड्रेनेज टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके 52,695 एकड़ क्षेत्र का सुधार किया गया है और इस कार्य पर 80.40 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है.
- वर्ष 2024-25 में गंभीर रूप से लवणीय और जल भराव वाली 62,000 एकड़ भूमि का सुधार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
-उर्वरकों और कीटनाशकों के छिड़काव में किसान ड्रोन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की पहल के अनुरूप, राज्य सरकार के उपक्रम 'दृश्या' के माध्यम से ड्रोन संचालन के लिए 500 युवा किसानों को ड्रोन संचालन में प्रशिक्षण प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू की है. अब तक 100 किसानों को प्रशिक्षित किया गया है और उन्हें ड्रोन पायलट लाइसेंस प्रदान किया गया है.
-पराली जलाने की रोकथाम और प्रदूषण को कम करने की योजना के तहत, 14 लाख एकड़ के प्रबंधन के लिए 1 लाख 56 हजार किसानों ने पंजीकरण कराया. साल 2023-24 के दौरान 139 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि किसानों को प्रदान की गई. वर्ष 2023-24 में, पिछले दो वर्षों में पराली जलाने के मामले 67 प्रतिशत कम होकर 2,303 हो गए, जबकि 2021-22 में 6,987 दर्ज किए गए थे.

 

12:09 PM

Haryana Budget 2024: हरियाणा में खुलेंगे 3 AFPI संस्थान
सशस्त्र बलों में और अधिक अधिकारियों और जवानों की भागीदारी बढ़ाने के लिए हरियाणा के निवासियों को रक्षा और अर्धसैनिक सेवाओं में सेवा के लिए तैयार करने हेतु राज्य में तीन सशस्त्र बल तैयारी संस्थान (AFPI) स्थापित किए जाएंगे. इस संस्थान में कक्षा 10 और स्नातक के बाद उम्मीदवारों को रक्षा और अर्धसैनिक सेवाओं में सेवा में शामिल होने के लिए तैयार किया जाएगा.

 

11:57 AM

Haryana Budget 2024: हरियाणा में कृषि उत्पादन में 8.1 प्रतिशत का इजाफा
वर्ष 2023-24 में हरियाणा का कृषि उत्पादन 8.1 प्रतिशत की दर से बढ़ा है, जो देश में सर्वाधिक में से एक है. CM मनोहर लाल ने कहा कि किसान हमारी भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं. हरियाणा सरकार ने किसानों के लाभ के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. सरकार ने खरीफ और रबी सीजन 2023 में 29,876 करोड़ रुपये का भुगतान सीधे किसानों के खातों में जमा किया है. इसके अलावा, 'भावांतर सहायता' के 178 करोड़ रुपये की राशि भी सीधे किसानों के खातों में जमा की गई है. 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर हर सीजन में करीब 10 लाख किसान अपनी फसलों का ब्योरा देते हैं. जो सरकार को बाजार हस्तक्षेप की रणनीति बनाने के लिए उपयोगी जानकारी देता है.

 

11:55 AM

Haryana Budget 2024:ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की संख्या में इजाफा
CM मनोहर लाल ने ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के स्वीकृत पदों की संख्या 11,254 से बढ़ाकर 18,580 करने का ऐलान किया है.

 

11:44 AM

Haryana Budget 2024: कॉलोनियों के विकास के लिए 1,000 करोड़ रुपये की राशि का निर्धारण
बजट में CM मनोहर लाल ने नियमित की गई कॉलोनियों में विकास कार्यों के लिए हरियाणा शहरी विकास निधि से 1000 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की गई है. 

 

11:43 AM

Haryana Budget 2024: पशुपालन एवं डेयरी विभाग के लिए बड़ा ऐलान
CM मनोहर लाल ने बजट में पशुपालन एवं डेयरी विभाग के लिए बड़ा ऐलान किया है. CM ने कहा कि राज्य के उन जिलों में जहां पशु चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता कम है, ऐसी जगहों में 8 नए राजकीय पशु अस्पताल और 18 नए राजकीय पशु औषधालय खोले जाएंगे.

 

11:19 AM

Haryana Budget 2024: किसानों के लिए CM मनोहर लाल का बड़ा ऐलान
किसानों के लिए CM मनोहर लाल ने बजट में बड़ा ऐलान किया है. 30 सितंबर 2023 तक का कर्ज 31 मई 2024 तक जमा कराने पर किसानों का ब्याज और पेनल्टी माफ होगी. इसके बाद वो दोबारा कर्ज ले सकते हैं.

11:18 AM

Haryana Budget 2024: बजट में कोई नया टैक्स नहीं
इस बार प्रदेश का बजट 1.89 लाख करोड़ रुपए का होगा, जो पिछली बार से 11 प्रतिशत ज्यादा है. इस साल कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया.

 

11:09 AM

Haryana Budget 2024: CM मनोहर लाल पेश कर रहे 1.89 लाख करोड़ रुपये का बजट

 

11:09 AM

Haryana Budget 2024: CM मनोहर लाल पांचवी बार पेश कर रहे हरियाणा का बजट
CM मनोहर लाल ने कहा कि मेरे लिए लगातार पांचवीं बार बजट पेश करना गर्व की बात है. इस दौरान उन्होंने राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया. मुख्यमंत्री ने कहा भारत दुनिया की सबसे तेजी के साथ बढ़ती अर्थव्यवस्था है. हमने कोविड का भी सामना किया. अगले दो दशक अमृत काल के हैं, जिसमें भारत दुनिया का अग्रणी विकसित देश बनेगा और विश्व गुरु बनेगा.

 

11:06 AM

Haryana Budget 2024:हरियाणा विधानसभा की कार्रवाही शुरू
हरियाणा विधानसभा की कार्रवाही शुरू, CM मनोहर लाल पेश कर रहे हैं बजट

 

10:58 AM

INDIA Alliance Seat Sharing: सभी राज्यों में एक साथ होगा सीट बंटवारे का ऐलान

 

10:19 AM

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर CM मनोहर लाल करेंगे अहम बैठक 
मुख्यमंत्री मनोहर लाल लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आज दोपहर 3 बजे भाजपा विधायक दल कार्यालय में बैठक लेंगे. तीनों लोकसभा क्लस्टर के इंचार्ज और पदाधिकारियों की बैठक होगी. बीजेपी ने हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों को तीन क्लस्टर में बांटा है. आगामी दिनों में राजस्थान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री दो लोकसभा क्लस्टर में बैठक करेंगे.

 

08:58 AM

Farmers Protest: शुभकरन सिंह के परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता, बहन को मिलेगी सरकारी नौकरी

 

08:57 AM

Charkhi Dadri News: चरखी दादरी में लागू हुई धारा-144 
जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में 27 फरवरी से 2 अप्रेल तक होनी वाली परिक्षाओं को देखते हुए जिलाधीश मनदीप कौर ने चरखी दादरी में धारा-144 लगा दी है. आदेशों के अनुसार परीक्षा केन्द्रों की 200 मीटर परिधी में में 5 या इससे अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने व हथियार लेकर चलने पर पाबंदी रहेगी. परीक्षा केंद्र में अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा. यह आदेश पुलिस बल व ड्यूटी पर तैनात अन्य कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा. 

 

08:32 AM

Farmers Protest: अपनी मांगों को लेकर डटे किसान, अभी नहीं होगा शुभकरण का अंतिम संस्कार

 

08:31 AM

Halal Certificate: हलाल सर्टिफिकेट देने वाली संस्थाओं से जुड़ी कंपनियां भी जांच के दायरे में 
हलाल सर्टिफिकेट देने वाली संस्थाओं से जुड़ी कंपनियां भी एसटीएफ के जांच के दायरे में आ गई हैं. एसटीएफ ने जांच में सामने आई 18 कंपनियों के निदेशकों को नोटिस देकर पूछताछ के लिए तलब किया गया है. एसटीएफ को प्रमाण मिले हैं कि हलाल सर्टिफिकेट देने से होने वाली कमाई का बड़ा हिस्सा इन कंपनियों में भेजा जा रहा था. इसके साथ ही जांच में पुष्टि हुई है कि यह संस्थाएं गैर कानूनी तरीके से हलाल सर्टिफिकेट बांट रही थी. इसके तार कई सरकारी विभागों से जोड़ने की वजह से सर्टिफिकेट बांटने की अनुमति देने वाले अधिकारी भी जांच के दायरे में आ रहे हैं. एसटीएफ उन्हें भी जल्द तलब कर सकती है.

 

07:55 AM

Haryana Budget 2024: CM मनोहर लाल पेश करेंगे हरियाणा सरकार का बजट
हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का आज चौथा दिन, मुख्यमंत्री मनोहर लाल पेश करेंगे बजट. बतौर वित्त मंत्री 2024-25 का बजट पेश करेंगे मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री मनोहर लाल.

07:54 AM

Manohar Joshi: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम मनोहर जोशी का निधन

07:45 AM

Kisan Andolan: सोशल मीडिया से प्रसारित हो रहे भड़काऊ भाषण
जानकारी के मुताबिक, शंभू बॉर्डर पर आंदोलन के दौरान करीब 30 पुलिस कर्मी घायल हो गए और 1 पुलिस कर्मी को ब्रेन हेमरेज हुआ और 3 पुलिस कर्मियों की मौत हो गई है. कई किसान नेता राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को खराब करने की कोशिश कर आंदोलन को भड़काने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार भड़काऊ और उत्तेजक भाषण देकर दुष्प्रचार किया जा रहा है.

 

07:32 AM

Satyapal Malik: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के परिसरों पर CBI की छापेमारी, सीताराम येचुरी बोले- सरकार के खिलाफ बोलने का परिणाम

 

07:00 AM

Farmers Protest: किसानों पर शिकंजा कसने की तैयारी में हरियाणा पुलिस
किसान आंदोलन में शामिल किसान नेताओं पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.हरियाणा पुलिस के अधिकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 13 फरवरी 2024 से किसान संगठनों द्वारा दिल्ली कूच को लेकर शंभू बॉर्डर पर लगाए गए बैरिकेड्स को तोड़ने की लगातार कोशिश की जा रही है. जानकारी के मुताबिक पुलिस प्रशासन आकलन कर रहा है कि सरकारी और निजी संपत्ति को कितना नुकसान हुआ है.इस पर प्रशासन कार्रवाई करेगा.

06:39 AM

Delhi Traffic Advisory: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

06:12 AM

Delhi News: दिल्ली विधानसभा से निलंबन के खिलाफ बीजेपी के 7 विधायकों की याचिका
दिल्ली HC ने विधानसभा की विशेषाधिकार समिति से कहा है कि वो विधायकों के खिलाफ चल रही कार्यवाही को फिलहाल स्थगित कर दे. HC ने विधानसभा की ओर से पेश वकील से कहा कि अब इस मसले पर सुनवाई शुरू कर दी है. ऐसे में विशेषाधिकार कमेटी को अभी इस पर आगे नहीं बढ़ना चाहिए. सुनवाई के दौरान विधायकों की ओर से पेश वकील ने बताया कि कोर्ट के सुझाव के मुताबिक विधायकों ने कल स्पीकर से मुलाकात की है. वकील ने दलील दी कि निलंबन जारी रहने के चलते उनकी सीट विधानसभा में बिना प्रतिनिधित्व के रह गई है. 

 

05:49 AM

Farmers Protest: आज आंदोलनकारी किसान मनाएंगे 'ब्लैक डे'
युवा किसान शुभकरण की मौत के बाद किसानों ने दिल्ली कूच को दो दिन के लिए रोक दिया था, जिसके बाद अब बड़ा फैसला लिया गया है. आज संयुक्त किसान मोर्चा ने देशभर में ब्लैक डे मनाने का ऐलान किया है. इसके बाद 26 फरवरी को ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा और 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में महापंचायत होगी.