Trending Photos
IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 की नीलामी का आज सोमवार को दूसरा दिन है. पहले दिन कुल 84 खिलाड़ियों की बोली लगी, जिसमें 72 खिलाड़ी बिक गए और 12 खिलाड़ी अनसोल्ड रहे. नीलामी के लिए कुल 577 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था, लेकिन पहले दिन केवल 84 खिलाड़ियों का नाम ही आ पाया.
दूसरे दिन की प्रक्रिया
दूसरे दिन 493 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होना है. फैंस इस कंफ्यूजन में हैं कि पहले दिन केवल 84 खिलाड़ियों का नाम आने के बाद दूसरे दिन कैसे इतने खिलाड़ियों की बोली लग सकती है. इसके लिए बता दें कि आज एक्सीलरेटेड ऑक्शन होगा. एक्सीलरेटेड ऑक्शन नीलामी को जल्दी पूरा करने की प्रक्रिया है. इसका फायदा यह है कि सभी खिलाड़ियों का नाम ऑक्शन में नहीं लिया जाएगा. एक तय नंबर के बाद टीमें अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की लिस्ट बनाकर सौंपेंगी, फिर उन्हीं खिलाड़ियों पर बोली लगेगी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर आया मौसम विभाग का अपडेट, जानें बरसात होगी या नहीं
सोमवार का कार्यक्रम
सोमवार को आईपीएल नीलामी सूची में शेष बचे 85 से 577 खिलाड़ियों को पेश किया जाएगा. यह प्रक्रिया जेद्दा में पहले दिन की तरह ही रहेगी. एक्सीलरेटेड ऑक्शन के दो भाग होंगे. पहले भाग में सभी फ्रैंचाइजी को 117 से 577 खिलाड़ियों में से अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की सूची बनाने के लिए कहा जाएगा.
IPL 2024 निलामी में पहली दिन के बाद फ्रेंचाइजी के पास बची हुई रकम
सनराइजर्स हैदराबाद- 5.15 करोड़ रुपये, कोलकाता नाइट राइडर्स- 10.05 करोड़ रुपये. दिल्ली कैपिटल्स- 13.80 करोड़ रुपये, लखनऊ सुपर जायंट्स- 14.85 करोड़ रुपये, चेन्नई सुपर किंग्स- 15.60 करोड़ रुपये, राजस्थान रॉयल्स- 17.35 करोड़ रुपये, गुजरात टाइटन्स- 17.50 करोड़ रुपये, पंजाब किंग्स- 22.50 करोड़ रुपये, मुंबई इंडियंस- 26.10 करोड़ रुपये, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 30.65 करोड़ रुपये