महिला को अजीबोगरीब बीमारी, खूद को कमरे में कर लेती है बंद; फिर...
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2516975

महिला को अजीबोगरीब बीमारी, खूद को कमरे में कर लेती है बंद; फिर...


England News: इंग्लैंड के डेवोन की रहने वाली एक महिला को अजीबोगरीब बीमारी का सामना करना पड़ा है, जिससे वह खुद को बंद कमरे में रखने पर मजबूर हो जाती है.

महिला को अजीबोगरीब बीमारी, खूद को कमरे में कर लेती है बंद; फिर...

England News: इंग्लैंड के डेवोन की रहने वाली एक महिला को अजीबोगरीब बीमारी का सामना करना पड़ा है, जिससे वह खुद को बंद कमरे में रखने पर मजबूर हो जाती है. इस बीमारी को 'कैटाटोनिया' (Catatonia) कहते हैं, जिसमें व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से बेजान सा महसूस करता है और अचानक किसी कारणवश वह खुद को पूरी तरह से बंद कर लेता है. इस दौरान व्यक्ति के शरीर की गतिशीलता पर असर पड़ता है, और वह डर या तनाव के कारण किसी से भी संपर्क नहीं करता.

ये भी पढ़ें: सफाई का काम कर करोड़पति बनीं ये महिला, जानें उनकी सफलता की कहानी

यह बीमारी एक मानसिक स्थिति है, जिसमें व्यक्ति कई बार अपनी आंखें बंद कर लेता है या एक जगह पर स्थिर हो जाता है. महिला ने अपनी स्थिति के बारे में बताया कि वह किसी भी तरह के शोर या बाहरी उत्तेजना से डरती है, और अक्सर खुद को बंद कमरे में कैद कर लेती है ताकि खुद को सुरक्षित महसूस कर सके.

किसी शख्स के साथ शारीरिक संबंध बनाने लगती हैं

हाल ही में एक 50 वर्षीय महिला ने इस दुर्लभ विकार का सामना किया, जिसके कारण वह सोते समय अनजाने में अपने पास सो रहे किसी शख्स के साथ शारीरिक संबंध बनाने लगती हैं. यह स्थिति न केवल महिला के लिए बल्कि उनके आसपास के लोगों के लिए भी असहज और भ्रमित करने वाली हो सकती है, क्योंकि यह सब सोते वक्त होता है और व्यक्ति पूरी तरह से इस पर नियंत्रण नहीं रख सकता. उनके पति ने बताया कि जब भी वह किसी के साथ ,सोती है तो ऐसा हरकत करते नजर आती है. 

ये भी पढ़ें:  Desi Jugaad: जंग के बीच फिलिस्तीनी में एक शख्स वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ बंपर वायरल 
 

महिला को 2021 से यह है बीमारी 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महिला को 2021 में डॉक्टर से मिलने के बाद यह पता चला कि उन्हें एक गंभीर रोग है. पहले उन्हें यह चिंता थी कि उन्हें न जाने क्या हो सकता है, लेकिन जब डॉक्टर ने उन्हें सही जानकारी दी, तो उन्हें अपनी स्थिति का सही अंदाजा हुआ. वह एक कंटेंट क्रिएटर और मॉडल थीं, और उनकी जिंदगी में यह अचानक आए बदलाव ने उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रभावित किया. इस स्थिति का सामना करते हुए, उन्होंने न केवल अपनी बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी अपने अनुभवों को साझा करना शुरू किया.

ये भी पढ़ें: बंदर ने शख्स साथ किया ऐसा कारनामा जिसे देखकर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए
 

रात में कहीं बाहर जाने पर विशेश सावधानी

महिला ने बताया कि जब हमें रात में कहीं बाहर दोस्त के साथ रहना होता है. तो विशेष सावधानी बरतनी पड़ती है. सोने से पहले दरवाजे पर अच्छे से लॉक कर देती हूं. दरवाजे के हैंडल के चारों और लेबल लॉक लगा लेती हूं जिससे मै अपनी नींद में दरवाजा नहीं खोल सकती और किसी के बेडरूम में नहीं जा सकती है.  महिला का कहना है कि रात में बिस्तर पर रिश्ते बनाने के अलावा वह नींद में कई सारे काम करने लगती है कभी-कभी रात में किसी को टेक्स्ट मैसेज कर देती हुं लेकिन अगले सुबह उसे कुछ नहीं याद रहता है. हालांकि यह सुनने में कितना अजीब लगता है. पर ये सच है.