Kisan Andolan 2.0: रविवार को होगी मंत्रियों संग किसानों की अगली बैठक, किसानों का आश्वासन- शांतिपूर्वक करेंगे आंदोलन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2112779

Kisan Andolan 2.0: रविवार को होगी मंत्रियों संग किसानों की अगली बैठक, किसानों का आश्वासन- शांतिपूर्वक करेंगे आंदोलन

Kisan Andolan 2.0: बीते शुक्रवार को हुई किसानों नेताओं और मंत्रियों की बैठक में कोई हल नहीं निकला, जिसके बाद रविवार को एक बार फिर से बैठक होगी. इसी के साथ किसानों ने भरोसा दिलाया है कि वो शांतिपूर्वक आंदोलन करेंगे. 

Kisan Andolan 2.0: रविवार को होगी मंत्रियों संग किसानों की अगली बैठक, किसानों का आश्वासन- शांतिपूर्वक करेंगे आंदोलन

Kisan Andolan 2.0: केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात के बाद किसान नेताओं ने मीडिया से बातचीत की. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि आज हर मुद्दे पर बहुत विस्तार से चर्चा हुई है. बैठक में सबसे पहले किसानों के साथ हुए संघर्ष को लेकर बात की हमने. पुलिस किस तरह से किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़ रही है. किसानों पर बल प्रयोग किया जा रहा है जो सही नहीं है.  इसके अलावा हमने बताया कि सरकार इंटरनेट बंद कर रही है और किसान नेताओं के ट्विटर अकाउंट भी बंद कर दिए गए है जो सरासर गलत है.

रविवार को होगी किसानों संग अगली बैठक

किसान नेता ने आगे बताया कि इस बैठक में हमने अपनी मांगों पर भी खूब विस्तार से चर्चा की, जिसमें केंद्र सरकार के मंत्रियों ने समय मांगा है. इसलिए अब अगली बैठक रविवार शाम 6 बजे होगी. किसानों के साथ हुई बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी हिस्सा लिया. शाम 7:30 बजे से रात पौने दो बजे तक चली इस बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और पीयूष गोयल ने मीडिया से खास बातचीत की है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि आज किसानों के साथ सकारात्मक चर्चा हुई है. अगली बैठक रविवार शाम 6 बजे होगी और हम सब मिलकर समाधान ढूंढेंगे, हमें उम्मीद है.

ये भी पढ़ेंः Kisan Andolan 2.0: किसानों के दिल्ली कूच का आज तीसरा दिन, कल करेंगे 'भारत बंद', प्रशासन की बड़ी टेंशन

इसके बाद पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने बयान में कहा कि आज लंबी चौड़ी बातचीत किसानों और केंद्र के बीच हुई है. यह एक हफ्ते में तीसरी बैठक है. किसान आंदोलन से पंजाब सबसे ज्यादा इससे प्रभावित है. हर विषय पर बड़े विस्तार से चर्चा हुई है. 7 बजे से बैठक चल रही है और अब डेढ़ बज चुके हैं. बहुत ही सकारत्मक माहौल में बात हुई है. हमारे 3 जिलों में इंटरनेट बंद किया गया है. केंद्र सरकार से यह मांग हमने बैठक में उठाई है. छात्रों के एग्जाम शुरू हो गए है. इतना ही नहीं, किसानों ने आंसू गैस के गोले बैठक में दिखाए हैं.

शांतिपूर्वक करेंगे बैठक

भगवंत मान ने आगे कहा कि रविवार को एक बार फिर से बैठक होगी. मैं केंद्र सरकार को 3 बार चंडीगढ़ लेकर आया हूं. केंद्र से भी हमने कहा है कि हरियाणा से बात करके शान्ति रखी जाए, किसान नेता भी किसानों को शांत रखवाएंगे. हरियाणा सरकार हमारे क्षेत्र में गोले चला रही है ऐसा न करो हरियाणा को ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए. हमे पंजाब की दिक्कतों को देखना है हमें तेल दूध या अनाज की कमी न आए ये हमें देखना है. इसी के साथ किसानों ने भरोसा दिलाया है कि शांतिपूर्वक आंदोलन करेंगे. बैठक में नकली बीज,नकली खाद का मुद्दा भी उठाया गया.

(इनपुटः विजय राणा)