दिल्ली में कंस्ट्रक्शन शुरू कराने से पहले पढ़ लें ये खबर वरना देना पड़ जाएगा भारी जुर्माना
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1251778

दिल्ली में कंस्ट्रक्शन शुरू कराने से पहले पढ़ लें ये खबर वरना देना पड़ जाएगा भारी जुर्माना

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में धूल प्रदूषण कम करने के लिए केजरीवाल सरकार ने 2021 में सीएंडडी पोर्टल लॉन्च किया था. इसको लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया 15 जुलाई से 30 जुलाई के बीच पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन को लेकर स्पेशल अभियान चलाया जाएगा. इस पोर्टल पर 500 स्क्वायर मीटर से अधिक सभी साइट्स को सेल्फ रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है.

दिल्ली में कंस्ट्रक्शन शुरू कराने से पहले पढ़ लें ये खबर वरना देना पड़ जाएगा भारी जुर्माना

तरुण कुमार/नई दिल्ली: दिल्ली में वायू प्रदूषण कम करने के लिए केजरीवाल सरकार द्वारा साल 2021 में लांच किए गए सीएंडडी पोर्टल पर 15 से 30 जुलाई तक स्पेशल अभियान चलाने के निर्देश जारी किए गए है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि प्रदूषण को लेकर केजरीवाल सरकार काफी सक्रिय है. कंस्ट्रक्शन साइट्स से पैदा होने वाला धूल प्रदूषण भी लोगों के स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक साबित होता है. इसलिए पिछले साल अक्टूबर में कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन पोर्टल को लॉन्च किया था. इस पोर्टल पर 500 स्क्वायर मीटर से अधिक सभी साइट्स को सेल्फ रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है. यह पोर्टल सभी दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के अधिकारियों को साइट निरिक्षण करने, ऑनलाइन रिपोर्ट जमा करने और जुर्माना लगाने तथा वसूल करने की सुविधा भी देता.

ये भी पढ़ें: बाबा लक्खी शाह बंजारा और बाबा मखन शाह लबाना की जंयती पर CM ने किया ये बड़ा ऐलान

उन्होंने बताया कि सेल्फ असेसमेंट पोर्टल पिछले साल अक्टूबर में शुरू किया गया था, क्योंकि सभी निर्माण और विध्वंस स्थलों की वहां जाकर धूल नियंत्रण नियमों के अनुपालन की निगरानी करना मुश्किल था. इसीलिए परियोजना प्रस्तावकों को वेब पोर्टल पर पंजीकरण कराने, धूल नियंत्रण नियमों के अपने अनुपालन का खुद ऑडिट करने तथा पाक्षिक आधार पोर्टल पर खुद घोषणा पत्र अपलोड करने के लिए कहा गया था. इसके साथ ही निर्माण स्थल पर रिमोट कनेक्टिविटी के साथ वीडियो फेसिंग की भी व्यवस्था करनी होगी. पर्यावरण मंत्री ने कहा कि दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति उन परियोजना प्रस्तावकों के खिलाफ कार्रवाई करेगी, जिन्होंने अपने निर्माण और विध्वंस स्थलों का धूल नियंत्रण नियमों के आत्म मूल्यांकन को लेकर सीएंडडी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है.

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि 15 जुलाई से 30 जुलाई के बीच पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन को लेकर स्पेशल अभियान चलाया जाएगा. अभी तक 600 परियोजना साइट्स ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया है. डीपीसीसी को निर्देश दिए गए है कि वह यह सुनिश्चित करें की सभी परियोजना साइट्स का रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर हो. निर्माण योजना स्वीकृति के लिए जिम्मेदार एजेंसियों को भी परियोजना प्रस्तावकों को खुद को पंजीकृत कराने के लिए सुनिश्चित करना आवश्यक है. डीपीसीसी को सभी के सेल्फ ऑडिट की लक्षित और हासिल की गई मासिक रिपोर्ट देने के भी निर्देश जारी किए है. डीपीसीसी को निर्देश दिया गया है कि परियोजना प्रस्तावकों को अनिवार्य रूप से वेब पोर्टल पर पंजीकरण कराने, धूल नियंत्रण नियमों के अपने अनुपालन का खुद ऑडिट करने तथा पाक्षिक आधार पोर्टल पर खुद घोषणा पत्र अपलोड करें.

WATCH LIVE TV