Karnal News: बिजली की तार टूटकर गिरने से जोहड़ में नहा रहे 70 पशु झुलसे, 30 की हालत गंभीर
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1812813

Karnal News: बिजली की तार टूटकर गिरने से जोहड़ में नहा रहे 70 पशु झुलसे, 30 की हालत गंभीर

Karnal Accident News: करनाल में पुंडरक गांव के जोहड़ में 70 दुधारू पशु नहा रहे थे, उस दौरान पानी में बिजली का तार गिर गया. जिससे सारे पशु झुलस गए और 30 की हालत गंभीर है. इसको लेकर लोग बिजली विभाग पर आरोप लगा रहे हैं. जानें पूरी समस्या. 

Karnal News: बिजली की तार टूटकर गिरने से जोहड़ में नहा रहे 70 पशु झुलसे, 30 की हालत गंभीर

Karnal News: करनाल में पुंडरक गांव के जोहड़ में बिजली का तार गिरने से पानी में करंट आ गया. जिसकी वजह से नहा रहे करीब 70 पशु झुलस गए. इस हादसे में करीब 30 पशु गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. सूचना के बाद बिजली विभाग, डॉक्टरों की टीम और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा.

हाईटेंशन तारों के पानी में गिरने से झुलस गए पशु 
ग्रामीण फतेह सिंह और संदीप ने बताया कि रविवार दोपहर को जोहड़ में करीब 500 पशु आए हुए थे, जिनमें ज्यादातर पशु दुधारू थे. जोहड़ के पास एक किसान द्वारा 2 लंबे-लंबे बांस (लकड़ी) लगाकर ट्रांसफर से बिजली की तार ले जाई गई थी. अचानक बांस पानी में गिर गया और साथ ही बिजली की तार भी पानी में गिर गई. तार 11 हजार वाल्ट की हाईटेंशन तारों के बीच से निकली हुई थी. तारों के पानी में जाने के बाद वह हाईटेंशन बिजली तारों के संपर्क में आ गई. जिसके बाद पशु भी करंट की चपेट में आ गए.

ये भी पढ़ें: Amrit Bharat Station Scheme: व्लर्ड क्लास बनेगा गुरुग्राम का पटौदी रोड रेलवे स्टेशन, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधाएं

 

ग्रामीणों ने JE पर लगाए आरोप
पशुपालक राममेहर ने बताया कि इस तार को लेकर पहले भी कई बार बिजली विभाग के JE को शिकायत दे चुके हैं. JE की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है. उसकी 2 भैसों को ट्रैक्टर की मदद से जोहड़ से बाहर निकाला गया. 2 महीने पहले ही वह लाखों रुपये लगाकर उन्हें लेकर आया था. दोनों भैंस रोजाना 18-18 लीटर दूध देती है. इन्हीं से उनका घर का गुजारा चल रहा था. उनकी मांग है कि इस हादसे का उन्हें मुआवजा दिया जाए.

गांव में पहुंची बिजली विभाग की SDO अदिति ने बताया कि जिस भी व्यक्ति ने जोहड़ के ऊपर बांस लगाकर बिजली की तार लगाई थी और खंभा गाढ़ा था, इसकी जांच कराई जाएगी. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

INPUT: KAMARJEET SINGH