Jind News: बेटे की हत्या के बाद कार्रवाई न होने पर SP ऑफिस पहुंचे परिजन, मां ने खुद पर छिड़का पेट्रोल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2403042

Jind News: बेटे की हत्या के बाद कार्रवाई न होने पर SP ऑफिस पहुंचे परिजन, मां ने खुद पर छिड़का पेट्रोल

Jind Crime News: जींद के एक गांव में बेटे की हत्या के बाद समय पर कार्रवाई न होने पर परिजन SP ऑफिस पहुंचे. जहां परिजनों ने नारेबाजी की और मृतक की मां ने खुद पर पेट्रोल छिड़कर खुदकुशी करने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मी ने सर्तकता दिखाते हुए बड़े हादसे को होने से टाल दिया. 

Jind News: बेटे की हत्या के बाद कार्रवाई न होने पर SP ऑफिस पहुंचे परिजन, मां ने खुद पर छिड़का पेट्रोल

Jind Crime News: हरियाणा के जींद जिले से एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है. जहां गांव रिटोली में लगभग दो माह पहले हुई व्यक्ति की संदिग्ध मौत के मामले में मंगलवार को परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. 

इसके बाद परिजन एसपी सुमित कुमार से मिले और परिजनों ने मांग की कि जांच सीआईए को सौंपी जाए. इसके बाद ही साथ ही मृतक की मां ने थाने एसपी कार्यालय के बाहर ही खुदकुशी करने की कोशिश की. जिसके बाद एसपी ने मामले की जांच सीआईए को सौंपी और आगामी कार्रवाई सीआईए द्वारा अमल में लाने की बात कही गई. 

ये भी पढ़ें: Jind: चांदी के मुकुट और गदे से सम्मानित हुईं विनेश, कहा- आपका कर्ज नहीं उतार पाउंगी

दरअसल, जींद के गांव रिटोली में गत 25 जून को हुई राकेश नामक व्यक्ति की संदिग्ध मौत के मामले में परिजन मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंचे. उन्होंने बताया कि गत 25 जून को राकेश को गांव के ही विक्रम ने अपने घर बुलाया था. उन्होंने आरोप लगाया कि विक्रम और उसके साथियों ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने विक्रम समेत तीन लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर विक्रम को गिरफ्तार कर लिया था. जबकि अन्य आरोपितों को गिरफ्तार नहीं की गई.

इस मामले को लेकर जब मृतक के परिजन एसपी सुमित कुमार से मिले तो उन्हें बताया गया कि मृतक का बिसरा लेबोरट्री में भेजा हुआ है. रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. उन्होंने पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी को बुलाकर उनसे जानकारी भी ली. जिसके बाद परिजन बिफर गए और कार्यालय से बाहर आकर नारेबाजी करने लगे. उसी दौरान ही मृतक की मां ने खुद पर पेट्रोल छिड़का तो वहां मौजूद एसपी के पीआरओ अमित कुमार ने सतर्कता दिखाई. जिसके बाद एसपी ने फिर से परिवार के लोगों को बुलाया और उनकी मांग पर मामला सीआईए को सौंप दिया. 

Input: गुलशन चावला

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!