Virat Kohli: सचिन के आसपास भी नहीं हैं विराट कोहली, क्या तोड़ पाएंगे उनका ये रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1962094

Virat Kohli: सचिन के आसपास भी नहीं हैं विराट कोहली, क्या तोड़ पाएंगे उनका ये रिकॉर्ड

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़ सचिन के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ अपने करियर का 50वां शतक जड़ा. विराट कोहली ने 117 रन की पारी खेली.

 

Virat Kohli: सचिन के आसपास भी नहीं हैं विराट कोहली, क्या तोड़ पाएंगे उनका ये रिकॉर्ड

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज विराट कोहली इस समय काफी घातक फॉर्म में चल रहे हैं,. विराट कोहली ने 15 नवंबर को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में शतकीय पारी खेल अपने करियर का 50 वां वनडे शतक ठोक दिया. विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 113 बॉल में 117 रन की पारी खेली. विराट कोहली ने अपनी इस पारी में 2 छक्के और 9 चौके लगाए. वहीं इस दौरान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर काबिज हो गए हैं.  विराट कोहली के नाम अब वनडे करियर में 13794 रन हो चुके हैं. वहीं रिकी पोंटिंग ने वनडे करियर में 13074 रन बनाए थे. इस लिस्ट में पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 18,426 रनों के साथ टॉप पर काबिज हैं. वहीं इस लिस्ट में सचिन के बाद कुमार संगकारा 14,234 दूसरे स्थान पर काबिज हैं. विराट कोहली ने सचिन के शतकों का तो रिकॉर्ड तोड़ दिया, लेकिन वह रन के मामले में अभी सचिन से बहुत पीछे है. 

ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज 

1. सचिन तेंदुलकर (भारत) - 18,426 रन

2. कुमार संगकारा (श्रीलंका) - 14,234 रन

3. विराट कोहली (भारत) - 13,794 रन

4. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 13,704 रन

5. सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) - 13,430 रन 

विराट कोहली वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर  (2003 में 673 रन) के रिकॉर्ड के पीछे छोड़ दिया. कोहली ने मौजूदा वर्ल्ड कप में अभी तक 711 रन बनाए हैं. वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज  क्विंटन डिकॉक (591) रन बनाकर दूसरे स्थान पर काबिज हैं.

ये भी पढे़ं: Ind vs Nz WC Semifinal: भारत ने लिया साल 2019 का बदला, चौथी बार पहुंचा वर्ल्ड कप के फाइनल में

इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली अभी 26,361 रन बनाकर चौथे स्थान पर काबिज हैं. इस लिस्ट में सबसे पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर काबिज हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल करियर में 34,357 रन बनाए हैं. वहीं सचिन के बाद श्रीलंका टीम के महान बल्लेबाज कुमार संगकारा मौजूद हैं. संगकारा ने अपने इंटरनेशनल करियर में 28,016 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग मौजूद हैं. उन्होंने अपने करियर में 27,483 रन बनाए हैं.

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

1. सचिन तेंदुलकर (भारत) - 34,357 रन

2. कुमार संगकारा (श्रीलंका) - 28,016 रन

3. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 27,483 रन

4. विराट कोहली (भारत) - 26,361 रन 

5. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) - 25,957 रन