Rewari News: रेवाड़ी में ज्वैलर्स लूट कांड मामले में चार पुलिस थानों के SHO को किया गया सस्पेंड
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2534854

Rewari News: रेवाड़ी में ज्वैलर्स लूट कांड मामले में चार पुलिस थानों के SHO को किया गया सस्पेंड

Haryana: कोमल ज्वेलर्स डकैती से संबंधित लापरवाही के लिए रेवाड़ी के चार पुलिस स्टेशन प्रमुखों को निलंबित कर दिया गया है, जहां हथियारबंद लुटेरों ने सोना, चांदी और नकदी चुरा ली थी. एसपी गौरव राजपुरोहित ने आंतरिक जांच के आदेश दिए हैं.

 

Rewari News: रेवाड़ी में ज्वैलर्स लूट कांड मामले में चार पुलिस थानों के SHO को किया गया सस्पेंड

Haryana News: रेवाड़ी के बावल कस्बे में 11 नवंबर की सुबह कोमल ज्वैलर्स पर तीन हथियारबंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने 50 ग्राम सोना, 1 किलोग्राम चांदी और 30,000 रुपए कैश लूट लिए. इस दौरान बदमाशों ने दो राउंड गोलियां भी चलाईं, जिसमें शोरूम मालिक के बेटे हरेंद्र को गोली लगी. यह घटना पुलिस की लापरवाही को उजागर करती है.

पुलिस थानों के SHO का निलंबन
लूट कांड में लापरवाही बरतने के कारण चार पुलिस थानों के SHO को सस्पेंड कर दिया गया है. इनमें इंस्पेक्टर लाजपत (बावल), इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह (सिटी), इंस्पेक्टर मुकेश चंद (मॉडल टाउन) और इंस्पेक्टर भगवत प्रसाद (रोहड़ाई) शामिल हैं. SP गौरव राजपुरोहित ने इन चारों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. इन चारों इंस्पेक्टरों को सस्पेंड करने से पहले कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. रोहड़ाई थाना प्रभारी भगवत प्रसाद को छोड़कर बाकी तीनों ने जवाब देने की आवश्यकता नहीं समझी. भगवत प्रसाद का जवाब भी असंतोषजनक पाया गया.

ये भी पढ़ें: Bomb Blast: दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में हुआ धमाका, एक शख्स को आई चोट

सीलिंग योजना की विफलता
SP की तरफ से जारी सस्पेंड ऑर्डर में स्पष्ट किया गया है कि इस तरह की आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए तीन स्तरीय सीलिंग योजना लागू की गई थी. लूट की वारदात के बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए नाका लगाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन पुलिस ने इस योजना को सही तरीके से लागू नहीं किया. पुलिस ने लूट के मामले में दो आरोपियों, वेदपाल और सचिन, को गिरफ्तार कर लिया है. वेदपाल, जो गुरुग्राम के हाजीपुर पातली गांव का रहने वाला है, मर्डर के मामले में उम्रकैद की सजा काट चुका है. लूट में कुल चार लोग शामिल थे, जिनमें से दो अभी भी फरार हैं. SP गौरव राजपुरोहित ने कहा कि पुलिस की यह लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Input: Naveen

Trending news