Haryana Politics: अनिल विज ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर लगाया लोगों को गुमराह करने का आरोप, कहा- जनता सब जानती है
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1942434

Haryana Politics: अनिल विज ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर लगाया लोगों को गुमराह करने का आरोप, कहा- जनता सब जानती है

Haryana Politics: हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्य में 4 उपमुख्यमंत्री बनाने की बात कही थी, जिस पर गृह मंत्री अनिल विज ने चुटकी लेते हुए कहा कि हुड्डा की किसी भी बात से उनकी पार्टी सहमत नहीं होती.

Haryana Politics: अनिल विज ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर लगाया लोगों को गुमराह करने का आरोप, कहा- जनता सब जानती है

Haryana Politics: हरियाणा में साल 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव के पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है. साथ ही एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी की जा रही है. हाल ही में हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्य में 4 उपमुख्यमंत्री बनाने की बात कही थी, जिस पर अब गृह मंत्री अनिल विज ने चुटकी ली है. 

करनाल पहुंचे हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के चार उपमुख्यमंत्री वाले बयान को लेकर उनपर निशाना साथा. अनिल विज ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा की किसी भी बात से उनकी पार्टी खुद सहमत नहीं होती. ऐसी घोषणा हुड्डा कई बार कर देते हैं, लेकिन उनकी पार्टी के अन्य नेता कहते हैं कि अभी हमारी इस बारे में कोई मीटिंग नहीं हुई है. जनता सब समझती है, उन्हें पता है कि हुड्डा केवल जनता को गुमराह कर रहे हैं. इनके अल्ले-पल्ले कुछ नहीं है. 

 ये भी पढ़ें- Delhi Metro: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच DMRC ने लिया बड़ा फैसला, आज से मेट्रो में होगा ये बदलाव

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी को हरियाणा भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. इस पर अनिल विज ने कहा इसका फैसला पार्टी करती है. ओमप्रकाश धनखड़ का कार्यकाल पूरा हो गया था और अब उन्हें राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है. 

AAP पर साधा निशाना
वहीं आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा हरियाणा में सरकार बनाने के दावे पर गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि अब सब सपने चकनाचूर हो चुके हैं. इस दौरान विज ने हाल ही में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज होने और CM केजरीवाल को ED का नोटिस मिलने पर कहा कि लोगों ने इनका भ्रष्टाचार देख लिया है. इस दौरान विज ने AAP को महाघोटाले की पार्टी बताया.  

Input- Kamarjeet Singh

Trending news