Haryana News: हरियाणा में 60 हजार नौकरियों के वादे को AAP ने बताया चुनावी स्टंट, टीचर्स भर्ती पर भी उठाए सवाल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1801395

Haryana News: हरियाणा में 60 हजार नौकरियों के वादे को AAP ने बताया चुनावी स्टंट, टीचर्स भर्ती पर भी उठाए सवाल

Haryana News: AAP हरियाणा की प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा ने हरियाणा में 25000 टीचर्स की कमी पर सवाल उठाते हुए कह कि हरियाणा सरकार उन टीचर्स को भर्ती क्यों नहीं कर रही? क्या यह नौकरियां चुनाव के लिए बचा कर रखी गई हैं?

Haryana News: हरियाणा में 60 हजार नौकरियों के वादे को AAP ने बताया चुनावी स्टंट, टीचर्स भर्ती पर भी उठाए सवाल

Haryana News: AAP हरियाणा की प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा ने प्रेस वार्ता कर शिक्षा और बेरोजगारी के मुद्दे पर हरियाणा सरकार पर निशाना साधा. इस दौरान चित्रा ने पंजाब सरकार द्वारा 12 हजार से ज्यादा शिक्षकों को पक्का करने की बात कहते हुए हरियाणा में शिक्षा की अनदेखी पर सवाल उठाए. 

AAP की प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा ने प्रेस वार्ता करके हरियाणा सरकार पर शिक्षा की अनदेखी करने का आरोप लगाया. चित्रा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने 12 हजार से ज्यादा टीचर्स को पक्का किया, 16 हजार टीचर्स को नई नौकरियां दी. पंजाब सरकार ने 30 हजार से ज्यादा नौकरियां दी. अब हरियाणा पूछ रहा है कि हमारा नंबर कब आएगा? हरियाणा में शिक्षा का स्तर गिर रहा है, 25 हजार टीचर्स के पद खाली पड़े हैं. कई स्कूलों में एक भी टीचर नहीं है, बच्चे क्लास में बैठे हैं बिना शिक्षकों के बैठे हैं. दिल्ली में सरकारी स्कूलों के 1,041 बच्चे आईआईटी और आईआईएम में गए हैं. वहीं दूसरी तरफ हरियाणा में बेरोजगारी बढ़ रही है, सरकार खाली 25 हजार पदों पर टीचर्स की भर्ती क्यों नहीं कर रही है? AAP द्वारा दिल्ली और पंजाब में चलाई गई मुहिम को हम दूसरे राज्यों में भी लाना चाहते हैं.  

ये भी पढ़ें- Hindon Flood: हिंडन से मची तबाही के बीच उठ रहे सवाल, डूब क्षेत्रों में क्यों धड़ल्ले से हो रहे निर्माण कार्य?

मंत्री संदीप सिंह को लेकर चित्रा ने कहा कि हरियाणा की मौजूदा सरकार महिला अपराध को लेकर 2014 से चुप्पी साधे हुए हैं. कभी मामले से जुड़ी फुटेज गायब हो जाती है, कभी कागजात गायब हो जाते हैं. यह सरकार की खराब नियत को दिखाता है. अगर पुलिस ने जरूरी सबूत जुटा लिए हैं तो महिला कोच को जल्द न्याय मिलना चाहिए.

गोपाल कांडा के कोर्ट से बरी होने के फैसले पर चित्रा ने कहा कि यह कोर्ट का फैसला है, इस पर टिप्पणी नहीं की जा सकती, लेकिन इस फैसले से गीतिका का परिवार जरूरत आहत हुआ है. 

चुनाव के लिए नौकरियां बचाने का आरोप 
चित्रा ने कहा कि हरियाणा में 25000 टीचर्स की कमी है, हरियाणा सरकार उन टीचर्स को भर्ती क्यों नहीं कर रही. हरियाणा शिक्षा के मामले में पिछड़ चुका है, क्या सरकार को यह दिखाई नहीं देता? क्या यह नौकरियां चुनाव के लिए बचा कर रखी गई हैं? 60 हजार नौकरियों के सरकार के लक्ष्य के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब तक सरकार नौकरियों की प्रक्रिया को पूरा करेगी, तब तक चुनाव नजदीक आ जाएंगे. यह रोजगार देने का नहीं बल्कि एक चुनावी स्टंट है. सरकार लोगों के मुंह के आगे गाजर लटका रही है. प्रदेश सरकार कच्चे टीचर्स को भी पक्का नहीं कर रही है, जबकि सभी टीचर्स को सभी मापदंड देखकर भर्ती किया जाता है.

Input- Vijay Rana