Haryana Panchayat Chunav को लेकर ग्रामीण लामबंद, जल्द फैसला न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1359506

Haryana Panchayat Chunav को लेकर ग्रामीण लामबंद, जल्द फैसला न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

हरियाणा में पंचायत चुनाव की तारीख न आने पर अब ग्रमीणों में भी आक्रोश दिखने लगा है, आज हिसार और उसके आस-पास के कई लोगों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर जल्द चुनाव की तारीखों के ऐलान की मांग की. 

Haryana Panchayat Chunav को लेकर ग्रामीण लामबंद, जल्द फैसला न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

 

चंडीगढ़: हरियाणा में पंचायत चुनाव को लेकर अब ग्रामीण लामबंद होने लगे है. हिसार में अलग-अलग ग्रामीण एरिया से जुटे लोगों ने आज प्रदर्शन करते हुए सरकार का पुतला फूंका. प्रदर्शन करने वालों में वो लोग भी शामिल हुए जो भावी उम्मीदवार भी है, इनका कहना है कि सरकार जानबूझ कर इसे डिले करवा रही है. गांव की सरकार नहीं होने से यहां के विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं. 

Noida Wall Collapsed: जलवायु विहार की बाउंड्री वॉल गिरने से बड़ा हादसा, 4 लोगों की मौत

पंचायत चुनाव न होने से गांव पर असर
ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव न होने की वजह से अधिकारी भी विकास कार्यों में ध्यान नहीं दे रहें, जिसकी वजह से सभी को परेशानी हो रही. अगर सरकार ने जल्द चुनाव करवाने के लिए कोई फैसला नहीं लिया तो पूरे प्रदेश में एकजुटकता के साथ विरोध किया जाएगा. 

Haryana Panchayat Chunav को लेकर आ गई सबसे बड़ी अपडेट, इस तारीख तक होंगे चुनाव

2 साल से ज्यादा समय से पेंडिंग हैं पंचायत चुनाव
हरियाणा में फरवरी 2021 में पंचायत चुनाव होने थे लेकिन बीसी-ए आरक्षण, महिलाओं के लिए 50 फीसदी सीटें, सम-विषम आधार पर सीटों का आरक्षण जैसी कई याचिकाओं की वजह से चुनाव 2021 में नहीं हो पाए. इस साल मार्च में कोर्ट ने चुनाव कराने की अनुमति दी थी लेकिन पिछड़ा वर्ग आयोग के बीसी-ए को आरक्षण देने संबंधी रिपोर्ट में देरी की वजह से चुनाव नहीं हो पाए.

हरियाणा कांग्रेस ने AAP सहित कई पार्टियों को दिया झटका, ये बड़े नेता हुए शामिल

  राज्य चुनाव आयोग पंचायती राज संस्थाओं को पत्र लिखकर 30 नवंबर से पहले चुनाव कराने को कहा है. इसके पहले 30 सितंबर तक चुनाव कराने को गया था, लेकिन वार्डबंदी के कारण इस तारीख तक चुनाव कराना संभव नहीं है. जिसे देखते हुए चुनाव आयोग अब 30 नवंबर की तारीख दी है.

Trending news