Haryana News: रोजका मेव ग्राम पंचायत में 25 करोड़ का घोटाला, सरपंच-पूर्व सरपंचों की गिरफ्तारी की मांग
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2611424

Haryana News: रोजका मेव ग्राम पंचायत में 25 करोड़ का घोटाला, सरपंच-पूर्व सरपंचों की गिरफ्तारी की मांग

हरियाणा के नूंह जिले की ग्राम पंचायत रोजका मेव में 25 करोड़ रुपये के घोटाला करने वाले पूर्व सरपंच की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर गांव के लोगों में भारी नाराजगी हैं.

Haryana News: रोजका मेव ग्राम पंचायत में 25 करोड़ का घोटाला, सरपंच-पूर्व सरपंचों की गिरफ्तारी की मांग

Nuh News: हरियाणा के नूंह जिले की ग्राम पंचायत रोजका मेव में 25 करोड़ रुपये के घोटाला करने वाले पूर्व सरपंच की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर गांव के लोगों में भारी नाराजगी हैं. ग्रामीण घोटाले के आरोपी पूर्व सरपंच की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

नूंह के तत्कालीन जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने एचएसआईआईडीस के अधिकारियों, बैंक अधिकारियों, जिला राजस्व अधिकारी व रोजकामेव के पूर्व महिला सरपंच खातुनी और पूर्व सरपंच दीन मोहम्मद पर धोखाधड़ी, गबन सहित अन्य धाराओं के तहत पुलिस कार्रवाई करने के आदेश दिए थे. साथ ही तत्कालीन सरपंच दीन मोहम्मद को भी निलंबित भी कर दिया था. मगर कई महीना बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस द्वारा पूर्व सरपंच दीन मोहम्मद की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, जिसको लेकर गांव के मौजूद लोगों ने बैठक कर पूर्व सरपंच की गिरफ्तारी की पुलिस प्रशासन से मांग की है.

शिकायतकर्ता हाजी अर्जुन ने कहा कि राष्ट्रपति द्वारा गांव रोजका मेव को गोद लिया गया था. उस समय पूर्व सरपंच के द्वारा करोड़ों रुपये के घोटाला किया गया था. घोटाला उजागर होने के बाद सरपंच को पद से निलंबित कर दिया गया था और सरपंच के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था. इसके बावजूद भी अभी तक सरपंच की कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है तथा घोटाले के आरोपी सरपंच गांव में माहौल खराब करने की ताक में रहता है.

ये भी पढ़ें: Burari seat Candidate Death: बुराड़ी विधानसभा सीट से आम आदमी संघर्ष पार्टी के प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत

वहीं शिकायतकर्ता हाजी अर्जुन का कहना है कि घोटाले का आरोपी खुलेआम घूम रहा है. पुलिस से आरटीआई में जवाब मिला कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस जा रही है, लेकिन इस पूरे मामले में पुलिस पर ही सवालिया निशान खड़ा होता है. वहीं गांव के लोगों व शिकायतकर्ता हाजी अर्जुन ने मांग की है कि जल्द से जल्द घोटाले के आरोपी को पुलिस पकड़े और जो गांव में तनाव बनाने की कोशिश पूर्व सरपंच के द्वारा की जा रही है उसे पर रोक लगाने का काम किया जाए. 

INPUT: ANIL MOHANIA