Haryana News: हरियाणा में ड्रैगन सांप के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी का खेल, 4 के खिलाफ FIR दर्ज
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2599057

Haryana News: हरियाणा में ड्रैगन सांप के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी का खेल, 4 के खिलाफ FIR दर्ज

ड्रैगन सांप के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह ने कई लोगों को शिकार बना कर करोड़ों रुपये ठग लिए.

Haryana News: हरियाणा में ड्रैगन सांप के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी का खेल, 4 के खिलाफ FIR दर्ज

Yamunanagar News: ड्रैगन सांप के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह ने कई लोगों को शिकार बना कर करोड़ों रुपये ठग लिए. ऐसे ही एक मामले में यमुनानगर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

यमुनानगर पुलिस ने सेवानिवृत्ति सैनिक अशोक भाटिया की शिकायत पर 35 लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. अशोक भाटिया ने बताया कि उसे दर्पण नामक व्यक्ति ने हैरी उर्फ हरप्रीत और मुरसलीन नमक लोगों से मिलवाया. बातों में उलझाकर कहानी बनाकर उससे 35 लख रुपए ठग लिए. वास्तव में वह नकली ड्रैगन सांप दिखाकर और उसका करोड़ों रुपए में सौदा होने के नाम पर उसे उलझाया गया और लाभ दिखाकर 35 लाख रुपए ठग लिए गए. उन्होंने बताया कि इस तरह की कई और लोगों को भी इस गिरोह ने ठगा है.

वहीं यमुनानगर में पहुंचे जीरकपुर निवासी गुरशरण सिंह ने बताया कि उनके साथ भी इसी ठग गिरोह ने एक करोड़ 80 लाख रुपए की ठगी की है. इन लोगों ने उसे सांप नुमा कोई चीज दिखाई, जब उनकी पत्नी कैंसर से पीड़ित थी तो बताया कि उसका इलाज तीन इंजेक्शन से ठीक हो जाएगा और इंजेक्शन एक जानवर की दवाई से बनता है. इस बारे में वह उनकी बातों में आ गया और एक करोड़ 80 लाख रुपए की राशि पिस्टल की नोक पर ले गए. इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि इसी तरह से अंबाला, लुधियाना के कई लोगों से भी इस गिरोह ने करोड़ों की ठगी की है. 

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: दिल्ली में फ्री योजनाओं के ऐलान से AAP-BJP या कांग्रेस, जानें किसे हो रहा फायदा

 

इस मामले में यमुनानगर पुलिस ने हरप्रीत और मुरसलीन सहित चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. 

वास्तव में ड्रैगन सांप की चोरी छुपे तस्करी होती है, उसे करोड़ों रुपए में बेचा जाता है. इसी का लाभ उठाकर यह गिरोह लंबे समय से लोगों को बेवकूफ बनाकर उनसे मोटी राशि ठग रहा है. बताया जाता है कि यह लोग ड्रैगन सांप नुमा सांप बनाकर लोगों को दे देते हैं. बाद में पता चलता है कि वह मरा हुआ नकली ड्रैगन है. इस तरह के कई मामले हो चुके हैं, लेकिन आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्तार से बाहर हैं. 

INPUT: KULWANT SINGH