किसानों के विरोध के बाद सरकार बैकफुट पर, MSP पर गेहूं खरीदते वक्त अब नहीं कटेगा दाम
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1651125

किसानों के विरोध के बाद सरकार बैकफुट पर, MSP पर गेहूं खरीदते वक्त अब नहीं कटेगा दाम

Haryana Farmer: केंद्र सरकार ने हाल ही में नोटिफिकेशन को जारी करते हुए कहा था कि MSP पर खरीदी जाने वाली गेंहू की फसल में अगर कट, पॉलिश और नमी पाई जाएगी तो कटौती की जाएगी. सरकार के इस फैसले का किसानों ने जमकर फैसला किया था.  

किसानों के विरोध के बाद सरकार बैकफुट पर, MSP पर गेहूं खरीदते वक्त अब नहीं कटेगा दाम

Haryana Farmer: केंद्र सरकार (Central government) ने दो दिन पहले नोटिफिकेशन को जारी करते हुए कहा था कि MSP पर खरीदी जाने वाली गेंहू की फसल में अगर कट, पॉलिश और नमी पाई जाएगी तो प्रति क्विंटल 16 रुपये से लेकर 32 रुपये तक की कटौती की जाएगी. केंद्र सरकार के इस फैसले से हरियाणा के किसानों ने जमकर विरोध किया था. किसानों के साथ भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Sangh) के सदस्यों ने भी अपना समर्थन जताया था.

भारतीय किसान यूनियन (चढूनी ग्रुप) ने सरकार के इस फैसले के खिलाफ गुरुवार को पूरे राज्य की अनाज मंड़ियों के सामने जाम लगाने का ऐलान किया था, लेकिन इससे पहले ही सरकार ने फसल पर वैल्यू कट (value cut) का फैसला वापस ले लिया. हरियाणा सरकार (Haryana Government) की तरफ से कहा गया कि अगर गेहूं में कट, पॉलिश या नमी पाई गई तो उसकी भरपाई हरियाणा सरकार करेगी.

ये भी पढ़ेंः झांसी में अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर, उमेश पाल हत्याकांड में था वांटेड

वैल्यू कट का फैसला वापस लिए जाने के बाद भारतीय किसान यूनियन हरियाणा के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी (Gurnam Singh Chadhuni) ने एक वीडियो जारी कर किसानों को बधाई दी. इसके बाद उन्होंने आज होने वाले प्रदर्शन को स्थगित कर दिया. चढूनी ने कहा कि वैल्यू कट के फैसले पर सबसे पहले पंजाब सरकार (Government of Punjab) ने बात मानी और अब हरियाणा सरकार ने भी ये फैसला वापल ले लिया. चढूनी ने भगवंत मान (Bhagwant Mann) के साथ हरियाणा के सीएम मनोहर लाल (Manohar Lal) का धन्यवाद किया.

आखिर, सरकार की अधिसूचना का क्यों हुआ था विरोध

इससे पहले सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, 6% तक सूखे और टूटे अनाज वाले गेहूं पर मूल्य कटौती लागू नहीं होगी. 6% से अधिक और 8% तक सूखे और टूटे अनाज वाले गेहूं पर 5.31 प्रति क्विंटल की कटौती की जाएगी.  8% से अधिक और 10% तक सूखे और टूटे गेहूं पर 10.62 प्रति क्विंटल मूल्य काटा जाएगा. इसके अलावा, 10% से अधिक और 12% तक टूटे अनाज पर 15.93 रुपये प्रति क्विंटल की कटौती की जाएगी. साथ ही 12% से अधिक और 14% तक सूखे और टूटे अनाज वाले गेहूं पर 21.25 प्रति क्विंटल की कटौती की जाएगी.

तो वहीं, 14% से अधिक और 16% तक टूटे अनाज और सूखे गेहूं पर 26.56 रुपये प्रति क्विटल और 16% से अधिक  और 18% तक टूटे अनाज और सूखे गेहूं पर 31.87 रुपये प्रति क्विंटल की कटौती की जाएगी.