Fatehabad News: हरियाणा के इस जिले में पराली जलाने पर किसानों पर लगा 6 लाख का जुर्माना
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2472489

Fatehabad News: हरियाणा के इस जिले में पराली जलाने पर किसानों पर लगा 6 लाख का जुर्माना

Fatehabad News: फतेबाहाद में प्रशान ने पराली जलाने पर 20 किसानों पर 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. हालांकि अभी भी जिले में करीब 3 लाख एकड़ के करीब धान की कटाई का काम बाकी है. ऐसे में आगामी समय भी कृषि विभाग के लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा.

Fatehabad News: हरियाणा के इस जिले में पराली जलाने पर किसानों पर लगा 6 लाख का जुर्माना

Fatehabad News: धान कटाई के साथ ही पराली/फसली अवशेष जलाने का सिलसिला जारी है. फतेहाबाद में पराली जलाने वाले 20 किसानों पर विभाग ने 30 हजार का जुर्माना लगाया. सेटेलाइट द्वारा अब तक 22 एक्टिव फायर लोकेशन भेजी गई. फतेहाबाद में पराली जलाने के मामलों में हरियाणा में सबसे टॉप पर रहता आया है. पराली जलाने के साथ ही वायु गुणवत्ता बिगड़ने लगी है. प्रशासन ने पराली जलाने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है.

धान की पराली जलाने के मामले में पूरे प्रदेश में फतेहाबाद में एक बार फिर से पराली जलनी शुरू हो गई. कृषि विभाग को अब तक करीब 2 दर्जन से अधिक ऐसी लोकेशन मिली हैं, जहां धान के अवशेषों में आग लगाई गई. फिजिकल वेरिफकेशन के बाद धान के अवशेषों में आगजनी करने वाले किसानों पर 30 हजार रुपए का जुर्माना भी किया गया है. हालांकि किसान धान के अवशेष न जलाएं, इसको लेकर प्रशासन जागरूकता अभियान चलाने के दावे कर रहा हैं. मगर वास्तविकता में मामले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Greater Noida: एक साल में काम करने लगेगा आईएसटीएमएस, ग्रेनो में स्मूद होगा ट्रैफिक

सैटेलेाईट द्वारा कृषि विभाग के पास फसल अवशेष जलाने की 22 लोकेशन आई, यह लोकेशन जिले के सभी क्षेत्रों से खासकर टोहाना और जाखल आ रही है. विभाग की टीम द्वारा जब फिजिकल निरीक्षण किया गया तो 20 जगह एक्टिव फायर लोकेशन मिली है. जिसके बाद विभाग द्वारा 20 किसानों पर 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. अधिकारियों की माने तो रात के समय किसान पराली जला रहे हैं. हालांकि अभी भी जिले में करीब 3 लाख एकड़ के करीब धान की कटाई का काम बाकी है. ऐसे में आगामी समय भी कृषि विभाग के लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा.

कृषि विभाग के अधिकारी राजेश सिहाग ने बताया कि किसान धान की फसल के अवशेष न जलाएं इसके लिए कृषि विभाग पूरा प्रयास कर रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार काफी कमी दर्ज हुई है. किसानों को पराली प्रबंध करने में सरकार का सहयोग करना चाहिए. अभी गेहूं की बिजाई में काफी समय शेष है। ऐसे में किसानों को फसल अवशेष न जलाकर पराली प्रबंधन की ओर ध्यान देना चाहिए.

Input: Ajay Mehta

हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi  हर पल की जानकारी । हरियाणा  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news