Haryana Farmer: सरकार के बाद बारिश ने धोए किसानों के अरमान, MSP पर नहीं खरीदी जा रही सरसों
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1634043

Haryana Farmer: सरकार के बाद बारिश ने धोए किसानों के अरमान, MSP पर नहीं खरीदी जा रही सरसों

हरियाणा में बारिश किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. यहां पहले ही किसान सरसों के MSP पर न बेचने की वजह से परेशान थे. वहीं अब बारिश के कारण फसल में नमी और बढ़ गई है.

Haryana Farmer: सरकार के बाद बारिश ने धोए किसानों के अरमान, MSP पर नहीं खरीदी जा रही सरसों

नवीन शर्मा/भिवानी: भिवानी के बवानी खेड़ा मे सरसों की फसल को लेकर किसान पहुंच रहे है. वहीं 15 दिनों के बाद भी अभी तक बवानी खेड़ा में कोई खरीद नहीं हुई है. बवानी खेड़ा में सरकारी खरीद को तो छोड़ो प्राइवेट खरीद भी नहीं हो पाई है. यहां पर आने वाला किसान परेशान हो गया है. उनका कहना है कि हम सूखी फसल लेकर आए थे. यहां कोई खरीदार ही नहीं है. अभी तक कोई भी खरीद नहीं हुई है और बारिश हो रही है. उसके बाद इसमें नमी बढ़ गई है. अब इसका जिम्मेदार कौन होगा.

ये भी पढ़ें: IPL 2023 Opening Ceremony: रश्मिका मंदाना, तमन्ना भाटिया समेत ये सितारे देंगे लाइव परफॉर्मेंस, ड्रोन शो के साथ होगा शानदार आगाज

भिवानी के बवानी खेड़ा की मंडी में बारिश आ जाने के बाद सरसों की फसल भीग चुकी है और पानी मंडी में चारों तरफ खड़ा है. भिवानी के किसानों ने बताया कि सरसों मंडी में लेकर आए हैं, परन्तु कोई भी सरकारी खरीद नहीं हो रही है. सरसों की खरीद को लेकर सरकार के बहुत दावे हैं, लेकिन हैफेड द्वारा अभी तक खरीद नहीं की जा रही है. हैफेड ने कंडीशन लगा रखी है कि 8 प्रतिशत से कम नमी वाली सरसों ही खरीदेंगे और प्रति क्विंटल 38 केजी तेल निकलेगा. उसी सरसों को हैफेड खरीदेगी.

ये भी पढ़ें: New Delhi: आंधी-बारिश से कहीं ढही दीवार तो कहीं गिरी छत, हादसे में 3 घायल 1 की मौत

 

पिछले दिनों से बारिश के बाद सरसों की फसल में नमी आ गई है. किसानों ने बताया कि किसान समय पर बीज बोता है, जिससे फसल तैयार होती है. हैफेड ने कंडीशन लगा रखी है कि 8 प्रतिशत से कम नमी वाली सरसों ही खरीदेंगे और प्रति क्विंटल 38 केजी तेल निकलेगा. अब उसमें कितना तेल होगा, इस बात का निर्धारण किसान नहीं कर सकता. गौरतलब है कि सरकार के दावों के बावजूद भी फिलहाल भिवानी अनाज मंडी में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर सरसों की खरीद नहीं पा रही है.

Trending news