Haryana Crime News: गुरुग्राम में बुजुर्ग को पीट-पीटकर मार डाला, महेंद्रगढ़ में मिला अज्ञात युवक का शव
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1714488

Haryana Crime News: गुरुग्राम में बुजुर्ग को पीट-पीटकर मार डाला, महेंद्रगढ़ में मिला अज्ञात युवक का शव

Haryana Murder News: हरियाणा के गुरुग्राम में आज सुबह एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वहीं महेंद्रगढ़ में एक अज्ञात यवुक का शव मिला है, जिसका चेहरा कुचला हुआ है.

Haryana Crime News: गुरुग्राम में बुजुर्ग को पीट-पीटकर मार डाला, महेंद्रगढ़ में मिला अज्ञात युवक का शव

Haryana Murder News: हरियाणा में क्राइम दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. वहीं अब गुरुग्राम और महेंद्रगढ़ में हत्या की दो वारदात सामने आई हैं. गुरुग्राम में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि नशे में धुत आरोपी बुजुर्ग को तब तक पीटते रहे जब तक वो मर नहीं गया. वहीं महेंद्रगढ़ जिले में एक अज्ञात युवक का शव मिला है. शव का चेहरा पूरी तरह कुचला हआ है.

ये भी पढ़ें: New Parliament Inaugration: संसद भवन के उद्घाटन पर सौरभ का तंज, बोले- शहंशाह ने संविधान को दफनाया

 

बुजुर्ग की पीट-पीटकर बेरहमी से की हत्या
गुरुग्राम की न्यू पालम विहार से एक दिल को दिलाने वाली खबर सामने आई है. यहां नशे की हालत में कुछ अज्ञात लोगों ने एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी. नशे में धुत ही आरोपी बुजुर्ग को तब तक पीटते रहे जब तक कि वह मर न गया हो. यह घटना सुबह करीब 4 बजकर 30 मिनट की है. जब नशे में धुत कुछ लोग एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहे थे. उसी दौरान बीच-बचाव करने राजवीर नाम का बुजुर्ग जब नीचे आया तो नशे में धुत इन लोगों ने उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दी. उसे इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन हैरान करने वाली तस्वीर यहां यह भी है कि जब  इस बुजुर्ग के साथ मारपीट की जा रही थी, उस वक्त वहां मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे. मृतक राजवीर की उम्र 60 साल है और वह बिहार का रहने वाला है. गुरुग्राम में पिछले काफी से समय से न्यू पालम विहार में किराए पर रह रहा था.

महेंद्रगढ़ में मिला अज्ञात शव
महेंद्रगढ़ से अटेली रोड पर स्थित गांव देवनगर में नदी के पास एक अज्ञात युवक का शव मिला है. सुबह जब ग्रामीणों ने नदी में युवक का शव देखा तो उन्होंने इसकी सूचना 112 पर पुलिस को दी. मृतक युवक दोनों पैरों से दिव्यांग है. उसकी डेड बॉडी के पास ही बैसाखी भी मिली है. युवक का चेहरा कुचला हुआ है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. वहीं शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है.

Input: Devendra Bhardwaj/Karamvir Singh