Greater Noida Crime News: बिसरख पुलिस और बाइक सवार बदमाश के बीच में मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाश को गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया. आरोपी लूट की वारदातों को अंजााम देता था.
Trending Photos
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में पुलिस और बाइक सवार बदमाश के बीच में मुठभेड़ हो गई. भागने के दौरान बदमाश ने फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई. इस दौरान बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक लूटी हुई चैन, तमंचा, कारतूस और घटना में प्रयुक्त एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है. बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Delhi Weather: दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, बारिश से गिरा पारा, टूटा 15 साल का रिकॉर्ड
क्या है पूरा मामला
गुरुवार देर रात थाना बिसरख पुलिस द्वारा लोटस वैली स्कूल के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी. तभी बुलेट मोटरसाइकिल पर एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया, जिसे चेकिंग के लिए रूकने का इशारा किया गया. पुलिस के रोकने पर वह नहीं रुका और तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल घुमाकर चारमूर्ति गोल चक्कर की ओर सर्विस रोड की तरफ भागने लगा. पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति द्वारा सर्विस रोड पर ही निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास मोटरसाइकिल रोक ली गई. इसके बाद युवक ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस टीम द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया.
बदमाश की पहचान रवि के रूप में हुई जो हापुड़ का रहने वाला है. घायल बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा, कारतूस व 1 चैन पीली घातु, 01 टूटी हुई पीली घातु की चेन का टुकडा तथा घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल बरामद हुई है.
बदमाश ने पूछताछ में बताया कि वह ऑटो रिक्शा में बैठकर सवारियों के बैग से ज्वैलरी व कीमती सामान चुराता था. कभी-कभी वह मोटरसाइकिल से भी चेन स्नैचिंग करता था. गुरुवार को उसने चारमूर्ति के पास एक ऑटो से महिला के हैंडबैग से एक चैन चोरी किया था. फिलहाल पुलिस बदमाश के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है, इसके बाद आरोपी पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Input- Bhupesh Pratap
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!