Ghaziabad News: किराये के फ्लैट में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 5 महिलाएं और 1 ग्राहक गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2610442

Ghaziabad News: किराये के फ्लैट में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 5 महिलाएं और 1 ग्राहक गिरफ्तार

Ghaziabad News: गाजियाबाद के कौशांबी से एक मामला सामने आया है. यहां की एक सोसाइटी के फ्लैट में सैक्स रैकट का पर्दाफास हुआ है. पुलिस ने छापेमारी कर फ्लैट से सेक्स रैकेट की संचालिका और एक ग्राहक को अपने गिरफ्त में लिया है. 

Ghaziabad News: किराये के फ्लैट में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 5 महिलाएं और 1 ग्राहक गिरफ्तार

Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद के कौशांबी से एक मामला सामने आया है. यहां की एक सोसाइटी के फ्लैट में सैक्स रैकट का पर्दाफास हुआ है. पुलिस ने छापेमारी कर फ्लैट से सेक्स रैकेट की संचालिका और एक ग्राहक को अपने गिरफ्त में लिया है. साथ ही 4 महिलाओं का रेस्कयू भी किया है. 

क्या है पूरा मामला?  
गाजियाबाद की पुलिस को वैशाली सक्टर 4 में एक सोसाइटी  के फ्लैट में देह व्यापार होने की सूचना मिली थी. ASP क्राइम ब्रांच अजय कुमार ने सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ छापेमारी कर दी. वहीं जब इस मामले की पूछताछ की गई तो पता चला की इस फ्लैट में एक महिला किराये पर फ्लैट लेकर कई महीनों से देह व्यापार करा रही थी. इस व्यापार की संचालिका का भी इसी सोसाइटी में खुद का अपना एक फ्लैट है. वहीं पुलिस ने छापेमारी में दुजाना, बादलपुर के रहने वाले ग्राहक सुमित पुत्र रिषीपाल को भी धर दबोचा. यहां तक की छापेमारी के दौरान मौके से 4 महिलाएं भी मिली, जिन्होंने बताया कि उन्हें यहां पर ब्लैकमेल कर गलत कामों के लिए लाया गया है.  
 
ऐसे की जाती थी बुकिंग 
वहीं DCP का कहना है कि छापेमारी में पुलिस की टीम को मौत से दो मोबाइल भी मिला है. इन्हीं से ग्राहकों की बुकिंग की जाती थी. पुलिस ने आगे बताया कि इस फोन में ही ग्रहकों को महिलाओं की फोटो भेज सौदा किया जाता था. इस देह व्यापार को चलाने के लिए संचालिका ने सोसाइटी के फ्लैट को इसलिए चुना, क्योंकि सुरक्षित स्थान है. वहीं इस घटना के सामने आने के बाद सोसाइटी की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं. पुलिस की जांच में ये भी सामने आया कि देह व्यापार की कराने वाली महिला का पति कुछ करता नहीं है. इस कारण से ही उसको यह धंधा करना पड़ा था. वहीं DCP निमिष पाटील ने बताया कि इस तरह की घटना कोई पहली बार नहीं है. इस मामले में अभी सबसे पूछताछ चल रही है.