Ghaziabad News: कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, JCB की मदद से दीवार तोड़कर आग पर पाया काबू
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1955669

Ghaziabad News: कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, JCB की मदद से दीवार तोड़कर आग पर पाया काबू

गाजियाबाद के थाना खोड़ा इलाके में बीती देर रात एक कबाड़ गोदाम में आग लगने का मामला सामने आया.

Ghaziabad News: कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, JCB की मदद से दीवार तोड़कर आग पर पाया काबू

Ghaziabad News: गाजियाबाद के थाना खोड़ा इलाके में बीती देर रात एक कबाड़ गोदाम में आग लगने का मामला सामने आया. जहां होज पाइप बिछाकर गोदाम की दीवार जेसीबी की सहायता से तोड़कर आग पर काबू पाया गया. 

बता दें कि फायर स्टेशन वैशाली को सूचना मिली कि खोड़ा स्थित वर्मा नर्सिंग होम के नजदीक एक कबाड़ के गोदाम में आग लगी है. मामले की जानकारी मिलने के बाद चार फायर टेंडर वैशाली और एक कोतवाली से आग बुझाने के लिए घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का काम शुरू किया. 

प्लास्टिक के समान और कागज के समान के कारण आग तेजी के साथ फैल गई. टीन शेड से ढका हुआ गोदाम की टीन शेड भी आग के कारण नीचे गिर गई. होज पाइप की सहायता से आग पर काबू पाया है. बता दें कि जेसीबी की सहायता से गोदाम की दीवार तुड़वाकर आग पर काबू पाया गया.

ये भी पढ़ें: Sonipat अपैक्स ग्रीन सोसायटी की 7वीं मंजिल पर लगी आग, दमकल की टीम ने लोगों को बचाया

इसी के साथ हरियाणा के रेवाडी में नैपकीन बनाने की कंपनी, साथ ही रेवाड़ी नेशनल हाईवे-48 स्थित रालियावास गांव के पास पेंट कंपनी के वेयर हाउस में भी भयंकर आग लगी. यहां आग पर काबू पाने के लिए रेवाड़ी, बावल, धारूहेड़ा, मानेसर, झज्जर समेत कई जिलों के दमकल केंद्रों की गाड़ियों ने आग पर काबू किया गया. 

इतना ही नहीं सोनीपत में भी देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर स्थित अपैक्स ग्रीन सोसायटी की एक इमारत की सातवीं मंजिल पर देर रात आग लग गई. कुल 14 मंजिल की इस इमारत में ऊपर के सभी फ्लोर पर रहने वाले लोग फंस गए. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग सोनीपत और जिला प्रशासन की टीमों ने राहत कार्य शुरू किया. उसके बाद दिल्ली दमकल विभाग को मदद कर लिए बुलाया गया. सोनीपत प्रशासन व दिल्ली दमकल विभाग की संयुक्त टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वही टीमों ने रेस्क्यू कर 12 लोगों को सुरक्षित निकाला गया. 

Input: Piyush Gaur