Faridabad Crime News: पीड़ित रंजीत मंडल, जो पश्चिम बंगाल के नदिया जिले का निवासी है. उन्होंने बताया कि उसने 14 जनवरी को 5 हजार रुपये प्रति किलो की दर से करीब 150 किलो बाल खरीदे थे. ये बाल उसने अपने घर में रखे थे, जिसमें उसने 2 लाख 13 हजार रुपये भी छिपाकर रखे थे.
Trending Photos
Faridabad News: हरियाणा के फरीदाबाद जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जिसमें चोरों ने लाखों की चोरी की वारादात को अंजाम दिया. लेकिन कोई कीमती जेवरात या रुपये चोरी नहीं किए है. बल्कि चोर इंसान के सिर के बाल चोरी कर फरार हो गए. इस घटना ने सभी को चौंका दिया है और पुलिस ने शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर लिया है.
फरीदाबाग में 150 किलो बालों की चोरी
पीड़ित रंजीत मंडल, जो पश्चिम बंगाल के नदिया जिले का निवासी है. उन्होंने बताया कि उसने 14 जनवरी को 5 हजार रुपये प्रति किलो की दर से करीब 150 किलो बाल खरीदे थे. ये बाल उसने अपने घर में रखे थे, जिसमें उसने 2 लाख 13 हजार रुपये भी छिपाकर रखे थे. यह वारदात सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई, जिसमें दो लोग बालों का कट्टा लिए दिखाई दिए. बता दें कि रंजीत फरीदाबाद सेक्टर 16 के गांव दौलताबाद में एक किराये के मकान में रहता है. वहीं इंसान के बालों का व्यापार करता है.
बालों के 4 बोरे लेकर फरार हुए चोर
रात के समय चोर घर में घुस आए और बालों के 4 बोरे लेकर फरार हो गए, जिनका वजन लगभग 110 किलो था. रंजीत ने कहा कि बालों के बोरों में उसकी नगद राशि भी थी, जिससे चोरी का सामान और कैश मिलाकर कुल 7.5 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ.
सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरों की तलाश शुरू
फरीदाबाद पुलिस पीआरओ यशपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरों की तलाश शुरू कर दी है. फुटेज में दो आरोपी बालों के बोरे उठाते हुए नजर आ रहे हैं. रंजीत मंडल की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है और पुलिस का दावा है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्तार होंगे. यह घटना फरीदाबाद में एक अनोखी चोरी की कहानी बन गई है. पुलिस की जांच जारी है और सभी की नजरें चोरों की गिरफ्तारी पर टिकी हैं.